
akshay-kumar-will-cost-90-crore-for-a-web-series
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं। अमेजन प्राइम की इस वेब सीरिज का नाम द एंड है। यह शो स्टंट पर आधारित होगा। हाल में इसकी जानकारी अक्षय कुमार ने एक शो में स्टंट के दौरान साझा की थी। लेकिन इन दिनों अक्षय कुमार इस वेब सीरिज में अपनी फीस को लेकर चर्चा में हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार ने अपनी डेब्यू वेब सीरीज को 90 करोड़ रुपये में साइन किया है। हालांकि इस बारे में अभी कोई आधाकारिक घोषणा नहीं हुई है। यह भी बताया जा रहा है कि इस सीरीज के लिए अक्षय कुमार को तैयार करने में उनके बेटे आरव का बड़ा हाथ है। हालांकि उनके बेटे के कहने पर उन्होंने वेब सीरीज करने के लिए हामी भरी है।
टीवी के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 9 के फिनाले में बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार दस्तक देंगे। अक्षय कुमार ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने एक फोटो शेयर किया जिसमें वह आग से खेलते नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार की उपस्थिति से फिनाले वाकई रोमांचक होने जा रहा है। बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 21 मार्च को रिलीज होने जा रहा है।
Published on:
10 Mar 2019 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
