बेल बॉटम
अक्षय की फिल्म ‘बेल बॉटम’ की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है। इसकी रिलीज डेट पहले 28 मई बताई गई थी। अब मंगलवार को अक्षय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया है कि यह मूव 27 जुलाई को थियेटर्स में रिलीज होगी। इस मूवी में अक्षय के अलावा हुमा कुरैशी, वाणी कपूर और लारा दत्ता दिखाई देंगी।
अक्षय कुमार की ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ में ‘द अंडरटेकर’ की जगह नजर आए थे रेसलर ब्रायन ली
अतरंगी रे
अक्षय कुमार की फिल्म ‘अतरंगी रे’ की रिलीज डेट 6 अगस्त बताई जा रही है। इस मूवी में उनके साथ साउथ स्टार धनुष और सारा अली खान दिखाई देंगी। इस मूवी की शूटिंग आगरा स्थित ताजमहल में भी हुई है।
सूर्यवंशी
‘सूर्यवंशी’ अक्षय की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है। ये मूवी पिछले साल लॉकडाउन लगने से रिलीज का इंतजार कर रही है। कई बार इसके रिलीज की चर्चा सामने आई, लेकिन कोई फैसला नहीं लिया जा सका। अब ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मूवी को 15 अगस्त के दिन थियेटर्स में रिलीज किया जाएगा।
पृथ्वीराज
अक्षय की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की रिलीज से पहले विवाद हो गया है। करणी सेना ने इस फिल्म का टाइटल चेंज करने की मांग की है। अभी तक निर्माताओं की तरफ से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है। इस मूवी से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर डेब्यू करने जा रही हैं। इस मूवी की रिलीज डेट नवंबर में बताई जा रही है।
जब अक्षय कुमार ने राजेश खन्ना को देख कहा था कि ‘तो क्या हुआ हैं तो सुपरस्टार ही’
रक्षाबंधन
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रक्षाबंधन’ 5 नवंबर को रिलीज होगी। इस मूवी में अक्षय कुमार लीड रोल में दिखेंगे। यह फिल्म बहनों को डेडिकेट की जाएगी।
बच्चन पांडे
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों में ‘बच्चन पांडे’ भी प्रमुख है। इसके फर्स्ट पोस्टर में अक्षय नया लुक लिए नजर आए। इस फिल्म का कुछ हिस्सा अभी शूट किया जाना है। फिल्म में अक्षय के अपोजिट कृति सैनन नजर आएंगी।
रामसेतु
‘रामसेतु’ को लेकर अक्षय के फैंस में काफी उत्साह है। इस मूवी की शूटिंग पिछले दिनों कोरोना महामारी के चलते रोक दी गई थी। इस मूवी में अक्षय के साथ नुरसरत भरूचा और जैकलीन फर्नांडिस नजर आएंगी। निर्देशक अभिषेक शर्मा की इस फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।
ओह माय गॉड 2
हाल ही में अक्षय कुमार की पिछली सफल फिल्म ‘ओह माय गॉड’ के सीक्वल को लेकर चर्चा सामने आई थी। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसका दूसरा पार्ट भी बनाया जाएगा। बताया जाता है कि इसमें इस बार परेश रावल की जगह पंकज त्रिपाठी लेंगे। यामी गौतम का भी इसमें अहम रोल होगा।