बॉलीवुड

क्या अक्षय कुमार ने खरीद लिए है नीरज चोपड़ा की बायोपिक के राइट्स ? खिलाड़ी कुमार क्यों कर रहे ट्रेंड, जाने

नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक जीतने के बाद हर जगह उनकी चर्चा हो रही है तो वहीं अक्षय कुमार भी नीरज चोपड़ा को लेकर ट्रेंड किए जा रहे है। नीरज चोपड़ा की बायोपिक के राइट्स खरीदने को लेकर अक्षय की चर्चा हो रही है।

Aug 08, 2021 / 11:23 am

Shalu Saini

क्या अक्षय कुमार ने खरीद लिए है नीरज चोपड़ा की बयोपिक के राइट्स ? खिलाड़ी कुमार क्यों कर रहे ट्रेंड, जाने

शनिवार को एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया। एथलीट नीरज चोपड़ा द्वारा फेंके गए भाले को लोग स्वर्ण भाला और नीरज को गोल्डन बॉय कह कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। नीरज चोपड़ा की जीत का जश्न हर कोई मना रहा है चाहे वह आम जनता हो या बॉलीवुड सेलिब्रिटी या फिर राजनेता। हर कोई नीरज की इस उपलब्धि से काफी खुश है। लेकिन ट्विटर पर नीरज चोपड़ा के साथ ही अक्षय कुमार भी देखते ही देखते ट्रैंड करने लगे।
सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें वायरल होने लगी कि अक्षय कुमार ने नीरज चोपड़ा की बायोपिक के राइट्स खरीद लिए हैं, जिसके बाद मानो सोशल मीडिया पर मीम्स और ट्वीट की बाढ़ सी आ गई, जिसमें कहा गया कि अक्षय अब नीरज की बायोपिक बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। वही इस खबर को लेकर अक्षय कुमार की तरफ से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है। यह खबर अक्षय के फैंस द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है। उल्लेखनिय है कि अक्सर अक्षय कुमार रियल लाइफ स्टोरीज फिल्म बनाते हैं और यही वजह है कि लोग नीरज चोपड़ा की बायोपिक से अक्षय का नाम जोड़ने लगे है।
वहीं फिलहाल अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग मूवी बेल बॉटम के प्रमोशन में खासा बिजी हैं। कुछ समय पूर्व ही इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे लोगों का काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। वही बेल बॉटम के ट्रेलर रिलीज होने के बाद ना सिर्फ अक्षय कुमार की बल्कि लारा दत्ता की भी खूब चर्चा हो रही है। इस पर मैं लारा दत्ता दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रहे हैं और वह हुबाहू लेट पीएम की तरह ही दिख रही है। उनका मेकअप इतना बरखूबी किया है लारा को पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है।
https://twitter.com/hashtag/BellBottom?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम सितंबर 1981 से लेकर अगस्त 1984 में हुई एक के बाद एक हाईजैकिंग पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता अहम किरदार में नजर आएंगी। 19 अगस्त को इस फिल्म को थिएटर में 3D और 2D दोनों फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा। कोरोनावायरस के बाद यह खिलाड़ी अक्षय कुमार की पहली फिल्म है जो थियेटर में रिलीज की जाएगी, जिसको देखने के लिए अक्षय के फैंस काफी उत्सुक है। वही बेल बॉटम के सिवा अक्षय कुमार रामसेतु, बच्चन पांडे, अतरंगी, रक्षाबंधन, सूर्यवंशी में भी नजर आने वाले हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / क्या अक्षय कुमार ने खरीद लिए है नीरज चोपड़ा की बायोपिक के राइट्स ? खिलाड़ी कुमार क्यों कर रहे ट्रेंड, जाने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.