फिल्म से अक्षय कुमार का लुक भी सामने आ गया है, जिसमें वो जबरदस्त लग रहे हैं। लंबी दाढ़ी और सिर पर पगड़ी पहने अक्षय कुमार जसवंत गिल की तरह ही दिख रहे हैं। उनका ये हुलिया कुछ कुछ ‘सिंह इज किंग’, ‘सिंह इज ब्लिंग’ और ‘केसरी’ की तरह नजर आ रहा है।
जसवंत सिंह रियल लाइफ हीरो थे। उन्होंने 16 नवंबर 1989 को पश्चिम बंगाल के रानीगंज में बाढ़ में डूबे कोयला खदान में फंसे 65 कोयला मजदूरों की जान बचाई थी।
केंद्रीय कोयला और खान मंत्री प्रल्हाद जोशी ने जसवंत सिंह गिल को याद करते हुए लिखा, ‘1989 में कोयले की खदान से 65 श्रमिकों को बचाने में उनकी वीर भूमिका के लिए स्वर्गीय सरदार जसवंत सिंह गिल जी को याद करते हुए। हमें अपने #CoalWarriors पर गर्व है जो भारत की बाधाओं के खिलाफ हर रोज लड़ाई करते हैं।’
जसवंत सिंह रियल लाइफ हीरो थे। उन्होंने 16 नवंबर 1989 को पश्चिम बंगाल के रानीगंज में बाढ़ में डूबे कोयला खदान में फंसे 65 कोयला मजदूरों की जान बचाई थी।
यह भी पढ़ें
आर्यन खान ने ठुकराया करण जौहर का ऑफर
केंद्रीय कोयला एवं खदान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया। इस ट्वीट पर अक्षय कुमार ने रिप्लाई किया और सरदार जसवंत सिंह को याद किया। उन्होंने उनका किरदार निभाने पर भी खुशी जताई।केंद्रीय कोयला और खान मंत्री प्रल्हाद जोशी ने जसवंत सिंह गिल को याद करते हुए लिखा, ‘1989 में कोयले की खदान से 65 श्रमिकों को बचाने में उनकी वीर भूमिका के लिए स्वर्गीय सरदार जसवंत सिंह गिल जी को याद करते हुए। हमें अपने #CoalWarriors पर गर्व है जो भारत की बाधाओं के खिलाफ हर रोज लड़ाई करते हैं।’
अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘प्रह्लाद जोशी जी आपका आभारी हूं कि आपने भारत के पहले कोयला खदान रेस्क्यू मिशन को याद किया, जो कि 33 साल पहले आज के ही दिन हुआ था। मेरा सौभाग्य है कि मैं सरदार जसवंस सिंह गिल का किरदार अपनी फिल्म में निभा रहा हूं। ऐसी कहानी कोई और नहीं है।’
अक्षय कुमार की इस फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले अक्षय कुमार के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘रुस्तम’ में काम किया था।
अक्षय कुमार की इस फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले अक्षय कुमार के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘रुस्तम’ में काम किया था।