एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar Tweet) ने जवानों की तस्वीर शेयर करते हुए कहा, ‘गलवान घाटी में हमारे बहादुरों की मौत से गहरा दुख हुआ। देश के लिए उनकी अमूल्य सेवा के लिए हम सदैव उनके ऋणी रहेंगे। उनके परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।’
एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal), जिन्होंने फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाई थी, उन्होंने भी वीर जवानों को सलाम किया। विक्की ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं हमारे उन वीरों को सलाम करता हूं, जो गलवान घाटी में बहादुरी से लड़े और हमारे राष्ट्र के गौरव के लिए खुद शहीद हो गए। उनके परिवारों को मैं दिल से सांत्वना देता हूं। जय हिंद।’
वहीं दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने लिखा, ‘जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी…उन्होंने हमारे देश की रक्षा के लिए, हमें सुरक्षित रखने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। भारतीय सेना के अधिकारी और जवानों को सलाम! जय हिन्द।’
महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने लिखा, ‘ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी…” और एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट (Anupam Kher Tweet) कर लिखा, भारतीय सेना की जय। जय हिन्द।