बॉलीवुड

एक बार फिर लौट रही है बंपर कमाई करने वाली फिल्म ‘हेरा फेरी’, तीसरा पार्ट बनने को तैयार

‘हेरा फेरी’ फिल्म की फ्रेंचाइजी जल्द ही फिल्म का तीसरा पार्ट बनाने जा रही है।

May 23, 2018 / 06:19 pm

Riya Jain

hera pheri

बॅालीवुड इंडस्ट्री में कुछ ऐसी चुनिंदा कॅामेडी फिल्में हैं जिन्हें देख आप आज भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते। उन्हीं में से एक है फिल्म ‘हेरा फेरी’। खुशी की बात यह है कि इस फिल्म की फ्रेंचाइजी जल्द ही फिल्म का तीसरा पार्ट बनाने जा रही है। जी हां, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला फिल्म के तीसरे पार्ट की तैयारी कर रहे हैं।

हाल में जानकारी मिली है कि, ‘फिल्म के तीनों लीड एक्टर्स के डेट देने के बाद पिछले महीने इस प्रोजेक्ट को लॉक कर दिया गया है। दिसंबर 2018 से फरवरी 2019 के बीच ‘हेरा फेरी 3′ की शूटिंग स्टार्ट टू फिनिश शेड्यूल में निपटा ली जाएगी। यह फिल्म 2019 के सेकेंड हाफ में रिलीज हो सकती है।’

इस फिल्म के तीसरे भाग का निर्देशन इन्द्र कुमार करेंगे। बता दें इन्द्र कुमार इससे पहले ‘मस्ती’ और ‘धमाल’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। आज भी इस फिल्म को लेकर पब्लिक एक्साइडेट रहती है। फिल्म में अक्षय कुमार , सुनील शेट्टी और परेश रावल ने अपनी कॅामेडी टाइमिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे सफल कॉमेडी फिल्मों में गिनी जाती है। इस फिल्म के दूसरे भाग ‘फिर हेरा फेरी’ ने भी बॉक्स आॅफिस पर जबरदस्त कमाई की थी।

गौरतलब है कि नीरज वोरा ने 2014 में ही फिल्म की स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग को लॉक कर दिया था। यहां तक कि 2016 में नीरज ने फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर भी काम शुरू कर दिया था, लेकिन दुर्भाग्यवश नीरज अक्टूबर में कोमा में चले गए और 14 दिसंबर 2017 को नीरज हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़कर चले गए। पहले खबरें आ रही थी कि ‘हेरा फेरी’के तीसरे भाग में जॉन अब्राहम , अक्षय कुमार को रिप्लेस कर सकते हैं, लेकिन अब खबर है कि इस फिल्म में भी अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ही धमाल मचाते हुए नजर आएंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / एक बार फिर लौट रही है बंपर कमाई करने वाली फिल्म ‘हेरा फेरी’, तीसरा पार्ट बनने को तैयार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.