‘मेरा ध्यान मेरी ऑडियंस पर होता है’
अक्षय कुमार का कहना है कि उन्हें अच्छा लग रहा है। मिड डे से बातचीत में अक्षय बोले कि मैं जानता हूं कि कई फिल्म समीक्षक मेरी मूवीज को नापसंद करते हैं, लेकिन मेरा ध्यान मेरी ऑडियंस पर होता है। एक्टर ने बताया कि उन्हे कहा गया है कि उनकी फिल्म को करियर की सबसे बड़ ओपनिंग मिली है। ट्रांसजेडर का रोल निभाना एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी के राइट्स को मजबूती देना है। ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, ‘पैडमैन’, ‘मिशन मंगल’ जैसी मूवीज करने के पीछे भी यही भावना थी। मैं बदलाव लाना चाहता हूं।
कुछ ही घंटों में सबसे बड़ी ओपनिंग ली
गौरतलब है कि अक्षय की हालिया रिलीज फिल्म ‘लक्ष्मी’ को ओटीटी पर सबसे ज्यादा व्यूज मिले हैं। हालांकि इसमें आंकड़ा नहीं बताया गया है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार के सोशल मीडिया पेज से दावा किया गया कि इस मूवी ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने के कुछ ही घंटों में सबसे बड़ी ओपनिंग ली। इसी तरह की घोषणा ओटीटी की तरफ से तब की गई थी जब सुशांत सिंह राजपूत की ‘दिल बेचारा’ मूवी रिलीज हुई थी।
ये था विवाद
अक्षय की इस फिल्म का रिलीज से पहले नाम था ‘लक्ष्मी बम’। इसी नाम को लेकर कुछ फैंस नाराज थे। उनका कहना था कि लक्ष्मी देवी का नाम है और इसके साथ बम जोड़ना धार्मिक भावनाओं पर आघात है। कथित तौर पर अक्षय के किरदार के नाम को लेकर भी आपत्ति जताई गई थी। करणी सेना की तरफ से भी नाम को लेकर आपत्ति दर्ज करवाई गई थी। हालांकि निर्माताओं ने रिलीज से कुछ दिन पहले ही मूवी का नाम बदलकर ‘लक्ष्मी’ कर दिया था।