जी हां, दरअसल 10 सितंबर से रात 10 बजे ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के तीसरे सीजन की शुरूआत होने जा रही है। इस बार शो की शुरूआत अक्षय कुमार और उनकी फिल्म ‘कठपुतली’ की टीम के साथ होगी, जिसका प्रोमों भी सोनी टीवी की ओर से सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। वीडियो में शो की पूरी सभी टीम के साथ-साथ अक्षय और रकुल प्रीत को भी दिखाया गया है।
‘महिलाएं सुंदरता देखती हैं, पुरुष कंट्रोल चाहता है’, Nawazuddin Siddiqui ने क्यों कहा ऐसा?
इसी दौरन अक्षय कुमार, कपिल शर्मा को लेकर य बात कहते हैं। कपिल शर्मा अक्षय से कहते हैं कि ‘पाजी आप हर साल अपने बर्थडे पर एक साल छोटे कैसे हो जाते हो?’ इसके जवाब में अक्षय कुमार मजाकिया अंदाज में कहते हैं ‘ये आदमी मेरी हर चीज पर अपनी इतनी नजर लगता है सब चीजों पर… देखो मेरी फिल्मों पे, पैसों पे नजर डाल दी। अब फिल्में ही नहीं चल रहीं कोई’। एक्टर की इस बात को सुनने के बाद कपिल शर्मा समेत सभी हंसने लगते हैं।
बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ 10 सितंबर से हर शनिवार- रविवार, रात 9.30 बजे सोनी टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा। इस बार शो में कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर, सृष्टि रोड़े और कृष्णा अभिषेक और कुछ कलाकार दर्शकों को हंसाते नजर आएंगे। साथ ही एक बार फिर अर्चना पूरन सिंह शो में अपने जोरदार ठहाकों से दर्शकों को एंटरटेन करती दिखाई देंगी।