अक्षय ने बताया कि ‘मैं कुंदन की जूलरी को दिल्ली से 7 हजार से 10 हजार रुपये में खरीदता था और फिर मुंबई लाकर बेचता था। उससे मुझे करीब 11 से 12 हजार रुपयों का फायदा हो जाता था। मैंने ऐसा 3-4 सालों तक किया। अक्षय की ये बात सुनकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) हैरान रह गए।
यह भी पढ़ें
सैफ और अमृता के अलग होने पर छलका सारा का दर्द, बोलीं- मैंने मां को कभी हंसते हुए नहीं देखा
साल 1991 में बॉलिवुड में डेब्यू किया था
आपको बता दें अक्षय कुमार ने साल 1991 में बॉलिवुड में डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म ‘सौगंध’ थी। इसके बाद अब्बास-मस्तान की ‘खिलाड़ी’ ने अक्षय को रातोंरात स्टार बना दिया। अक्षय फिलहाल ‘सूर्यवंशी’ के प्रमोशन में बिजी हैं। रोहित शेट्टी की इस फिल्म में उनके अलावा कटरीना कैफ, अजय देवगन और रणवीर सिंह भी हैं। यह फिल्म 5 नवंबर को रिलीज होगी।