Shahrukh-Deepika की फिल्म ‘पठान’ के सेट पर हुई मारपीट, निर्देशक ने शख्स को जड़ा जोरदार थप्पड़
दरअसल, कुछ समय पहले खिलाड़ी कुमार उनकी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ ( Housefull 4 ) के प्रोमोशन के लिए टीवी शो द कपिल शर्मा शो में आए थे। जहां उन्होंने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड संग करीबन तीन-चार पर डेट पर गए थे। गर्लफ्रेंड संग कभी वह खाना खाने रेस्तरां जाया करते थे। लेकिन अचानक से उनकी गर्लफ्रेंड ने उनसे दूरी बना ली।
Sushant Singh Rajput के बर्थडे पर फैंस ने अलग अंदाज में किया विश, ट्रेंड हुआ One Day For SSR Birthday!!
जब इसकी वजह लोगों ने पूछी तो उन्होंने बताया कि ‘प्रॉब्लम थी कि वह बहुत शर्मिले थे। वह कभी कंधे पर हाथ नहीं रखते थे, हाथ पकड़ते नहीं थे। जबकि वह चाहती थीं कि वह उनका हाथ पकड़ें या फिर उन्हें Kiss करें। जो कि उन्होंने किया नहीं जिसकी वजह से वह उन्हें छोड़ गईं।’
सुशांत को जन्मदिन पर Kangana Ranaut ने मारे फिल्म निर्मातओं को ताने, यूजर्स बोलें- ‘शर्म नहीं आती आइना देखकर’
अक्षय का यह मजेदार किस्सा सुनने के बाद शो के होस्ट कपिल शर्मा तुरंत अभिनेता की चुटकी लेते हुए पूछते हैं कि फिर उन्होंने इस घटना से क्या सबक सीखा। जो अक्षय जवाब में कहते हैं कि वह तुरंत यू टर्न लिया और पूरी तरह से खुद को बदल लिया। आपको बतातें चलें कि हाल ही में अक्षय और ट्विकंल खन्ना ने अपनी 20वीं सालगिराह बनाई है। इस स्पेशल डे पर अक्की ने बीवी के लिए बेहद ही रोमांटिक मैसेज लिखा था। जिसमें उन्होंने कहा बीस साल का साथ हमारा, और आज भी तुम मेरे दिल की धड़कन रोक देती हो, कभी-कभी तो पागल कर देती हो. पर मैं फिर से कह रहा हूं कि मुझे तुम इसी तरह से पसंद हो, तुम पास रहती हो तो मेरे होंठों पर मुस्कान भी बनी रहती है। हैप्पी एनिवर्सेरी टीना।’