दरअसल, इंश्योरेंस पॉलिसीज में कहा गया है कि जो फिल्में रिलीज नहीं हुईं या थियेटर में नहीं लगी, कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में उनके घाटे की भरपाई नहीं हो सकती। क्योंकि अगर किसी फिल्म की रिलीज टाली जाती है या पोस्टपोन होती हैं तो ये नुकसान भरपाई में नहीं आता है। फिल्म की शूटिंग कैंसिल करना एक अलग स्टेप है और फिल्म की रिलीज डेट आगे पीछे करना एक कर्मिशयल कॉल माना जाता है। कोरोना वायरस पहले से मौजूद कंडीशन से बाहर है।
इन फिल्मों के अलावा सलमान की ‘राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई’, अक्षय की एक और फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’, कार्तिक आर्यन की ‘भूल भूलैया-2’, रणबीर कपूर की ‘शमशेरा’, वरुण धवन की ‘कुली नंबर 1’ जैसी फिल्में शामिल हैं।