क्यों फ्लॉप हो रही हैं फिल्में
उन्होंने कहा कि ‘हमें बैठकर विचार करना चाहिए और उन्हें वह देने की कोशिश करनी चाहिए। ये हमारी गलती है। ये दर्शकों की गलती नहीं है कि वे नहीं आ रहे हैं। हमें पुनर्विचार करना होगा और अतीत में जो हमने बनाया है उसे खत्म करना होगा। हमें बस इसे नीचे रखना है और फिर से शुरू करना है’। अक्षय की पिछली कुछ फिल्म ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘रक्षाबंधन’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं।
क्या चाहते हैं दर्शक समझना होगा?
वहीं हाल में रिलीज फिल्म ‘रामसेतु’ भी बॉक्स ऑफिस पर केवल 100 करोड़ की कमा पाई। ऐसे में अक्षय का कहना है कि ‘मैं पूरी तरह से अलग तरीके से शुरुआत करना चाहता हूं और यही मैंने करना शुरू कर दिया है। हमें समझना होगा कि दर्शकों को क्या चाहिए और भी कई कारक हैं? ये ऐसा कुछ नहीं है जो केवल अभिनेता ही कर सकते हैं, लेकिन निर्माताओं और थिएटर मालिकों को भी इसके बारे में सोचना होगा’।
जब Shah Rukh Khan को देख बन गया था Juhi Chawla का मुंह!
करनी होगी फीस कम
अक्षय कुमार आगे कहते हैं कि ‘व्यक्तिगत रूप से भी मुझे अपनी फीस 30-40 प्रतिशत तक कम करनी होगी। इसी तरह थिएटर मालिकों को भी ये समझना होगा’। साथ ही इवेंट के दौरान अक्षय ने अपनी नागरिकता पर अक्सर होते विवाद पर बात करते हुए कहा कि ‘वे इसे वापस कर देंगे। उन्होंने अपनी कनाडाई नागरिकता त्यागने की प्रक्रिया पूरी कर ली है’।
कुछ रचनात्मक मतभेद हैं
साथ ही अक्षय ने अपनी ‘हेरा फेरी’ की हिट फ्रेंचाइजी पर बात करते हुए कहा कि ‘इस सीरीज की तीसरी फिल्म आने वाली हैं, जिसका वो हिस्सा नहीं बनेंगे। साथ ही उन्होंने इसके पीछे कुछ रचनात्मक मतभेद बताया है। पिछले कुछ समय से फिल्म के तीसरे भाग पर काम हो रहा है और इस हफ्ते की शुरुआत में ये कंफर्म हो गया कि फिल्म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ‘राजू’ की भूमिका निभाएं।