क्या वाकई जानबूझकर अक्षय ने ऐसा किया या अनजाने में हुआ, ये तो अक्की ही जाने।
अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) और नुपूर सेनन ( Nupur Sanon ) के फोटो-वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लेकिन ट्रोल्स ने इसमें भी खामी निकाली ली है। दरअसल इन तस्वीरों में अक्षय कुमार अपनी को-स्टार नुपूर के दुपट्टे पर बैठे नजर आ रहे हैं ताकि उनके कपड़े गंदे न हों।
•Sep 24, 2019 / 08:57 pm•
पवन राणा
एक्ट्रेस के दुपट्टे पर बैठ गए अक्षय कुमार, वीडियो देख लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स
मुंबई। अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं। इसमें कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन ( Nupur Sanon ) उनके साथ नजर आएंगी। नुपूर का यह पहला म्यूजिक वीडियो है। हाल ही में ‘फिलहाल’ ( Filhaal ) टाइटल वाले इस वीडियो की शूटिंग के दौरान अक्षय और नुपूर को कैमरे में कैद किया गया। इसकी शूटिंग मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में की जा रही है। इस दौरान उनके साथ वीडियो से जुड़ी बाकी टीम भी थी।
क्या वाकई जानबूझकर अक्षय ने ऐसा किया या अनजाने में हुआ, ये तो अक्की ही जाने।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / एक्ट्रेस के दुपट्टे पर बैठ गए अक्षय कुमार, वीडियो देख लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स