इसके अलावा अब कई बड़ी फिल्मों के नाम सामने आ रहे हैं, जिन्हें लेकर कहा जा रहा है कि ये भी ऑनलाइन रिलीज हो सकती है, क्योंकि कोरोना कब तक खत्म होगा, यह कह पाना मुमकिन नहीं है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कौन-कौन सी फिल्में OTT Platform पर रिलीज हो सकती हैं।
1. लक्ष्मी बम: अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ (Akshay Kumar Laxmi Bomb) पहले ईद पर रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन कोरोना के कारण इसकी रिलीज को रोकना पड़ा। अब काफी वक्त से खबरें आ रही हैं कि फिल्म के मेकर्स इसे ओटीटी पर रिलीज़ कर सकते हैं।
2. भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया: अजय देवगन (Ajay Devgan) और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फ़िल्म ‘भुजः द प्राइड ऑफ़ इंडिया’ को लेकर भी ऐसी खबरें आ रही हैं कि इसे ऑनलाइन रिलीज किया जा सकता है। पिंकविला में छपी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इस फ़िल्म को लेकर भी मेकर्स और हॉटस्टार के बीच बातचीत जारी है। हालांकि फैंस इसे थिएटर पर ही रिलीज की डिमांड कर रहे हैं।
3. सड़क 2: आलिया भट्ट (Alia Bhatt), संजय दत्त (Sanjay Dutt), पूजा भट्ट और आदित्य रॉय कपूर स्टारर इस फिल्म को लेकर भी यही कहा जा रहा है कि यह ओटीटी पर रिलीज की जा सकती है। क्योंकि कोरोना का इम्पेक्ट काफी वक्त तक रहने वाला है। ऐसे में दर्शकों का थिएटर आना कुछ वक्त मुश्किल है। इस कारण कोई भी नहीं चाहेगा कि उसकी फिल्म को नुकसान हो।