script1066 करोड़ की ब्रांड वैल्यू के साथ तीसरे सबसे बड़े इंडियन स्टार हैं अक्षय कुमार, संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश | akshay kumar is india third highest brand value star 2050 crore income | Patrika News
बॉलीवुड

1066 करोड़ की ब्रांड वैल्यू के साथ तीसरे सबसे बड़े इंडियन स्टार हैं अक्षय कुमार, संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार तंबाकू कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट कर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। अक्षय कुमार को बीते कई दिनों से उनके ही फैंस उऩ्हें ट्रोल कर रहे हैं। बता दे कि तंबाकू की कंपनी का एड करने पर अक्षय कुमार को ट्रोल किया जा रहा था। जिसको देखते हुए अक्षय कुमार ने अपने फैंस से काफी माफी भी मांगी हैं। चलिए जानते हैं अक्षय कुमार कितने एड करते हैं और उनकी कितनी कमाई होती हैं।

Apr 22, 2022 / 11:36 am

Manisha Verma

akshay kumar is india third highest brand value star 2050 crore income

akshay kumar is india third highest brand value star 2050 crore income

विराट कोहली और रणवीर सिंह के बाद अक्षय भारत के तीसरे सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाले सेलिब्रिटी हैं। फिल्मों से मोटी कमाई के बाद अक्षय कुमार एड, प्रोडक्शन हाउस और पर्सनल इन्वेस्टमेंट से भी मोटी कमाई करते हैं। अक्षय के कई बड़ी कंपनी के लिए एड करते हैं। अक्षय एक एड करने के लिए करोड़ो रुपये फीस भी ले लेते हैं। एड से अक्षय कुमार की काफी ज्यादा कमाई होती हैं।
बता दे कि अक्षय कुमार के पास रसना, हार्पिक, पॉलिसी बाजार, डॉलर क्लब जैसी कई बड़ी कंपनी के कई बड़े एड हैं।जिससे उनकी करोड़ो की कमाई होती हैं। आइए जानते हैं कैसी है एक्टर की ब्रांड वैल्यू और नेटवर्थ। अक्षय कुमार हर साल सबसे ज्यादा फिल्में देने वाले बॉलीवुड एक्टर हैं। वह हर एक फिल्म को करने से पहले यह देख लेते हैं कि उस फिल्म को बनने में कितना समय लग रहा हैं। वह ऐसी फिल्म कभी साइन नहीं करते हैं जिसे बनने में 1 साल से ज्यादा का समय लग जाता हो।
अक्षय कुमार फिल्मों से ज्यादा एड से पैसे कमाते हैं।अक्षय हर एड के लिए करीब 6 करोड़ फीस चार्ज करते हैं। फिलहाल अक्षय के पास होंडा, रसना, माइक्रोमैक्स, पॉलिसी बाजार, डॉलर क्लब, रिवाइटल एज, लिवगार्ड, सुथोल, प्रिंस पाइप्स, लोढ़ा ग्रुप, लीवर आयुष जैसी दर्जनों कंपनी के एड हैं। इनकी ब्रांड वैल्यू की बात करें तो 14 करोड़ डॉलर यानी करीब 1066 करोड़ रुपए के करीब है।
आपको बता दे कि हर साल ही 4 से 5 सुपरहिट फिल्म देने वाले एक्टर अक्षय कुमार इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं। हर फिल्म के लिए खिलाड़ी करीब 100 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं, वहीं कई फिल्में ऐसी भी हैं जिन्हें अक्षय प्रॉफिट शेयरिंग पर साइन करते हैं।फिल्मों और ब्रांड के अलावा अक्षय फिल्में प्रोड्यूस कर भी मोटी कमाई कर चुके हैं।
अक्षय कुमार वर्ल्ड कबड्डी लीग की टीम खालसा वॉरियर के मालिक हैं जिसे मिस्टर बैंकर ऑफ बॉलीवुड सिनेमा के नाम से भी जाना जाता है। करीब 100 फिल्मों में नजर आ चुके अक्षय कुमार 273 मिलियन डॉलर यानी करीब 2050 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 1066 करोड़ की ब्रांड वैल्यू के साथ तीसरे सबसे बड़े इंडियन स्टार हैं अक्षय कुमार, संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश

ट्रेंडिंग वीडियो