खास बात यह है कि, इस दामाद और सासू मां के बीच अक्सर मस्ती भरा रिश्ता भी देखा गया है। एक ऐसा ही किस्सा डिंपल कपाड़िया ने अक्षय कुमार को लेकर बताया कि, कैसे अक्षय कुमार उन्हें परेशान करने के लिए मौका ढूंढते रहते हैं? यहां तक कि वह गहरी नींद में होते हैं फिर भी उनकी टांग खींचने से पीछे नहीं हटते?
ऐसा ही एक खूबसूरत रिश्ता बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और उनकी सास डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के बीच भी है, जो ज्यादातर मौके पर एक-दूसरे की तारीफ करते नजर आ जाते हैं। ऐसा हम यूं ही नहीं बल्कि एक इंटरव्यू में डिंपल कपाड़िया ने उस किस्से का जिक्र किया था, जब गहरी नींद में होते हुए भी अक्षय ने उनकी टांग खींचने का कोई मौका अपने हाथ से नहीं जाने दिया था।
दरअसल, यह सारा मांजरा उस समय का है, जब डिंपल कपाड़िया अपनी बेटी ट्विंकल खन्ना के बुक लॉन्च इवेंट में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने अक्षय संग अपनी क्यूट बॉन्डिंग पर बात करते हुए कहा था ‘अक्षय कुमार मेरे लिए एक बेटे से अधिक हैं। मुझे उनसे जो प्यार है, उसकी तुलना किसी दूसरे से नहीं की जा सकती है। उनके साथ बिताया हुआ समय कभी भी सुस्त पल नहीं होता है। वह हमेशा कुछ न कुछ बात करते रहते हैं, जो आपको कभी भी बोर नहीं होने देती है।
यह भी पढ़ें