‘हेरा फेरी 3’ की रिलीज (Hera Pheri 3 Release)
राज शांडिल्य ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में हेरा फेरी 3 को लेकर बात कही है। डायरेक्टर ने बताया कि उन्हें मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी 3 को डायरेक्ट करने के लिए संपर्क किया गया था। उन्होंने कहा, “मुझे निर्माताओं ने हेरा फेरी 3 के लिए बुलाया था, लेकिन मुझे कहानी समझ नहीं आई। मुझे लगता है कि अगर हमने पार्ट 3 के लिए इतने सालों का इंतजार किया है तो कुछ साल और इंतजार कर सकते हैं।” शांडिल्य ने आगे कहा, “अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी ने भी मुझसे संपर्क किया था, लेकिन मैंने उनके कहा यह हेरा फेरी 3 है। जब तक हमे कुछ बढ़िया कॉन्सेप्ट और स्क्रिप्ट नहीं मिल जाती, मैं फिल्म को हाथ नहीं लगाऊंगा। मुझे लगता है कि अभी फिल्म अटकी है, लेकिन अगर चीजें सही रहीं तो मैं इसे बनाना जरूर पसंद करूंगा।”
बता दें कि फिलहाल राज शांडिल्य अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ रिलीज के लिए इंतजार कर रहे हैं। राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर यह फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ से होगी।
यह भी पढ़ें