जब नुपूर ने उन्हें इस गाने के लिए कॉल किया तो वह तुरंत अपनी व्यस्त दिनचर्या में से वक्त निकालकर इस वीडियो में शामिल होने के लिए तैयार हो गए। अभिनेत्री कृति सेनन की बहन नूपुर ने बताया कि ‘फिलहाल’ अक्षय के बिना कभी भी पूरा नहीं हो पाता और इसका फीमेल वर्जन भी उनके बिना अधूरा रहता। जब मैंने उनको फोन किया, तब मैं इसके कवर के लिए शूटिंग कर रही थी।
मैंने इसमें शामिल होने का अनुरोध किया। वह कहीं दूर किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन इसके बावजूद वह तैयार हो गए। उन्होंने अपनी शूटिंग खत्म की और सिर्फ पांच मिनट के लिए आए। उन्होंने अपना बेहतरीन शॉट दिया और इस वीडियो को एक अलग ही दर्जे पर ले गए। नूपुर के इस कवर वर्जन के गीतकार और संगीतकार जानी हैं।