उनके इस पोस्टर पर यूजर्स जमकर एक्टर का मजाक उड़ा रहे हैं और साथ ही काफी अजब-गजब मीम्स भी साझा कर रहे हैं. दरअसल, यूजर्स ने अक्षय की इस आने वाली फिल्म के नए पोस्टर में एक ऐसी मिस्टेक को पकड़ा है, जिसको देखने के बाद यूजर्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं. पोस्ट में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार हाथ में मशाल जलाए ऊपर की ओर कुछ देखते नजर आ रहे हैं, वहीं उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस भी हाथ में टॉर्च जलाए नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें
ट्रांसपेरेंट ड्रेस में Nora Fatehi दे रहे Urfi Javed को टक्कर?, Video देख यूजर्स ने लगा दी क्लास
इसके अलावा पोस्टर में दोनों के साथ एक एक्टर और नजर आ रहे हैं. फिलहाल, तो यूजर्स उनका मजाक उड़ाते हुए ‘पोस्टर का लॉजिक पूछ रहे हैं’. क्या आप उस गलती को पकड़ा. अगर आप इस पोस्टर को ध्यान से देखते हैं तो इसमें अक्षय कुमार ने मशाल जला रखी हैं, जबकि जैकलीन के पास जलती हुई टॉर्च नजर आ रही है. इसी को लेकर यूजर्स लॉजिक जानने की कोशिश कर रहे हैं कि जब टॉर्च है हाथ में तो मशाल जलाने की क्या जरूरत है. उनके इस पोस्टर को लेकर काफी सारी मीम्स भी साझा किए जा रहे हैं, जिनको देखने के बाद आपकी भी हंसी छूट जाएगी. वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब अक्षय को इस तरह ट्रोल किया जा रहा है. इससे पहले उन्हें पान मसाला के विज्ञापन की वजह से खूब आलोचना झेलनी पड़ी थी, जिसके बाद उनको अपने तमाम फैंस से माफी मांगनी पड़ती थी. वहीं उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय ‘राम सेतु’ के साथ-साथ वो ‘पृथ्वीराज’ में नजर आने वाले हैं.