एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के एक सिनेमाहॉल मालिक के पास अपने कर्मचारियों के लिए सैलरी देने का फंड नहीं था। इसकी रिपोर्ट एक समाचार माध्यम से पढ़कर खुद अक्षय ने सिनेमा हॉल मालिक से सम्पर्क किया। एक्टर ने स्टॉफ की सैलरी के लिए मदद की पेशकश की है।
सिनेमाहॉल मालिक का कहना है कि हमने इस माह की सैलरी का तो प्रबंध कर लिया, लेकिन अगर हालात ऐसे ही रहे तो मुश्किल होगी। इंडस्ट्री के लोगों से मिली मदद से लम्बे समय तक काम नहीं चलाया जा सकता है। सिनेमाघर मार्च से बंद हैं और कमाई पूरी तरह ठप पड़ी है।
गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने सबसे पहले आगे बढ़कर पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए की मदद की थी। इस पर उनकी पत्नी ने भी उनको सपोर्ट किया। इसके बाद मुंबई की महानगर पालिका को पीपीई किट्स और अन्य मेडिकल सामान के लिए 3 करोड़ रुपए और दिए।