वीडियो में एक्टर लॉन में टहलते हुए सर्दियों में धूप का आनंद उठा रहे हैं। एक्टर ने अपने कंधों पर स्पीकर रख चल रहे हैं और म्यूज़िक का आनंद ले रहे हैं। इस वीडियो में उनकी बेटी नितारा भी उनके साथ घूमते नज़र आ रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार लिखते हैं कि- ‘हो जैसी रेत ज़रा सी’ मैं लगातार सुन रहा हूँ। और साथ ही यह भी कहा यह सिर्फ़ स्पीकर में नहीं बल्कि मेरे दिमाग़ में भी यही गाना चल रहा है।
अक्षय कुमार,सारा अली ख़ान, और धनुष की फ़िल्म ‘ अतरंगी रे’ रिलीज़ हो गया है। फ़िल्म को अपनी आवाज़ एआर रहमान ने दिया है। ‘चकाचक’ के बाद ही ‘रेत ज़रा सी’ रिलीज़ हुई थी। आपको बता दें कि इस गाने का टीज़र छह दिसंबर को अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वीडियो में अक्षय यही गाना सुन रहे हैं।