ट्विंकल ने अक्षय से कहा, ‘ये आदमी मुझे गौरवान्वित करता है। जब मैंने पूछा कि क्या वह सच में ऐसा करेगा क्योंकि ये बहुत बड़ी रकम है। इसके चलते हमें नकदी निकालनी पड़ेगी। उसने बस ये कहा,’ मेरे पास कुछ नहीं था जब मैंने काम शुरू किया था अब जब मैं ऐसी पॉजिशन में हूं, मैं कैसे पीछे हट सकता हूं उनके लिए जिनके पास कुछ नहीं है।’
ये जानकारी ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इससे पहले अक्षय ने सोशल मीडिया पर बताया,’ ये वह समय है जब देश के लोगों का जीवन सबसे महत्वपूर्ण है। हमें इसके लिए जो भी जरूरत है करने की आवश्यकता है। मैं मेरी बचत में से 25 करोड़ रुपए पीएम केयर्स फंड में देने की शपथ लेता हूं। जीवन बचाओ, जान है तो जहान है।
अक्षय के इस कदम की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे, दादी प्रकाश तोमर ने सराहना की है।
अक्षय से पहले ऋतिक रोशन ने 20 लाख रुपए, कपिल शर्मा ने 50 लाख, प्रभास ने 4 करोड़, महेश बाबू ने 2 करोड़ और कई साउथ स्टार्स ने लाखों से लेकर करोड़ों की मदद की है।