Sidharth-Kiara ने कुछ ऐसे किया अपने प्यार का ऐलान, फैंस भी बोले – ‘जबरदस्त जोड़ी’
साल 2019 में वापस, कनाडा की नागरिकता के लिए आवेदन करने और लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान छोड़ने के बाद अक्षय की आलोचना की गई थी। इस बारे में बात करते हुए अक्षय ने बताया कि ‘उनकी फिल्में नहीं चलने के बाद वे कनाडा जाने पर विचार कर रहे थे’। अक्षय कई बार इस बारे में बता चुके हैं, लेकिन फिर भी उनको लगातार उनकी नागरिकता के लिए ट्रोल किया जाता है।
‘कॉफी विद करण 7’ में करण जौहर (Karan Johar) ने जब अक्षय कुमरा से पूछा कि ‘क्या ट्रोलर्स उन्हें परेशान करते हैं?’। इस सवाल का जवाब देते हुए अक्षय ने कहता था कि ‘वे ज्यादा ऑनलाइन नहीं जाते हैं’। अक्षय ने बताया कि ‘ज्यादा से ज्यादा वो वे कनाडा के बारे में लिखते हैं, जिसकी मुझे परवाह नहीं है’। इसके बाद करण ने कहा कि ‘ट्रोल्स आपको कनाडा कुमार कहते हैं’।
अक्षय ने जवाब दिया कि ‘हां कनाडा कुमार, ठीक है, मुझे बुलाओ’। वहीं हाल में अपने एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने कहा कि ‘वे एक भारतीय हैं जो हमेशा ऐसे ही रहेंगे। अक्षय ने कहा कि ‘कुछ साल पहले मेरी फिल्में नहीं चल रही थीं। लगभग 14-15 फिल्मों ने काम नहीं किया था इसलिए मैंने सोचा कि शायद मुझे कहीं और जाकर वहां काम करना चाहिए’। अक्षय ने आगे कहा कि ‘बहुत सारे लोग काम के लिए वहां जाते हैं, लेकिन वे अभी भी भारतीय हैं, तो मैंने भी सोचा कि अगर नियति यहां मेरा साथ नहीं दे रही है तो मुझे इसके बारे में कुछ करना चाहिए। मैं वहां गया, नागरिकता के लिए आवेदन किया और मुझे मिल गया’।