बॉलीवुड

‘बड़े मियां छोटे मियां’ की नई रिलीज डेट आई सामने, अब इस स्पेशल मौके पर देखें अक्षय-टाइगर की जोड़ी

BMCM New Release Date: ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। ये फिल्म सिनेमाघरों में 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट बदल दी गई है। आइए आपको ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की नई रिलीज डेट बताते हैं।

Apr 09, 2024 / 08:14 am

Gausiya Bano

BMCM New Release Date

BMCM New Release Date: अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज डेट बदल दी गई है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म को देखने के लिए अब आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा। लेकिन अगर 10 अप्रैल नहीं तो फिर ये फिल्म कब देखने को मिलेगी? और अचानक रिलीज डेट में बदलाव क्यों किया गया है? आइए आपको इन सवालों के जवाब बताते हैं।


‘बड़े मियां छोटे मियां’ पहले 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब इसकी रिलीज डेट बदल दी गई है। हालांकि, इस फिल्म को देखने के लिए आपको बहुत लंबे समय तक इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट सिर्फ एक दिन आगे शिफ्ट की है। यानी अब ‘बड़े मियां छोटे मियां’ सिनेमाघरों में 10 अप्रैल की जगह 11 अप्रैल को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें

टाइगर श्रॉफ-दिशा पटानी के Breakup का क्या है सच? 2 साल बाद मिल ही गया जवाब




‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज डेट ईद पर रखी गई थी। लेकिन इंडिया में ईद 10 अप्रैल को नहीं, 11 अप्रैल को होगी। इस वजह से मेकर्स ने भी फिल्म की रिलीज डेट एक दिन आगे बढ़ा दी है। रिलीज डेट बदलने की वजह से अब इसके पेड प्रिव्यू शोज नहीं चलाए जाएंगे और फैंस सीधे इस फिल्म को सिनेमाघरों में देख पाएंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की नई रिलीज डेट आई सामने, अब इस स्पेशल मौके पर देखें अक्षय-टाइगर की जोड़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.