बॉलीवुड

देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेंगे अक्षय कुमार, नई मूवी में अजीत डोभाल बने आएंगे नजर, जानें पूरी डिटेल

अक्षय ( Akshay Kumar ) की ‘बेबी’ फिल्म जैसा ही रोमांच ‘डोभाल’ में देखने को मिल सकता है। इससे पहले परेश रावल ने ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में अजीत डोभाल ( Ajit Doval ) से प्रेरित किरदार निभाया था।

Aug 06, 2019 / 02:24 pm

पवन राणा

Akshay and Ajit Doval

‘स्पेशल 26, ‘बेबी’ और ‘रूस्तम’ जैसी हिट फिल्में देने वाली नीरज पांडे और अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) की जोड़ी एक बार फिर हाथ मिलाने वाली है। खबर है कि नीरज का नया प्रोजेक्ट राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ( Ajit Doval ) पर बायोपिक बनाना है। इसमें अक्षय डोभाल का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं

मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार नीरज के पास पहले से अजय देवगन की ‘चाणक्य’ ( Chanakya movie ) है। इस बायोपिक के पूरा होने के बाद ही ‘डोभाल’ की आधिकारिक घोषणा होगी। इसी दौरान अक्षय भी अपने बचे हुए कमिटमेंट्स पूरा कर लेंगे। सूत्रों का कहना है कि फिलहाल नीरज की टीम इस फिल्म पर रिसर्च कर रही है। साथ ही स्क्रिप्ट पर काम हो रहा है। अक्षय की ‘बेबी’ फिल्म जैसा ही रोमांच ‘डोभाल’ में देखने को मिल सकता है। इससे पहले परेश रावल ने ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में अजीत डोभाल से प्रेरित किरदार निभाया था।

akshay kumar
मिशन मंगल का ‘लांच’ 15 अगस्त को

इस 15 अगस्त को रिलीज हो रही अक्षय की फिल्म ‘मिशन मंगल’ ( Mission Mangal Movie ) देश के मंगल मिशन पर आधारित है। इस मिशन में महिला वैज्ञानिकों के योगदान पर विशेष फोकस किया गया है। मूवी में अक्षय मिशन मंगल के डॉयरेक्टर राकेश धवन के किरदार में दिखेंगे। अक्षय के अलावा इसमें सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हारी और शरमन जोशी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

वहीं अक्षय इन दिनों ‘मिशन मंगल’ का प्रमोशन कर रहे हैं। इसके बाद उनकी ‘गुड न्यूज’ ( Good News Movie ), ‘हाउसफुल 4’ (Housefull 4 ), ‘लक्ष्मी बॉम्ब’, ‘सूर्यवंशी’ (Suryavanshi Movie ) और ‘बच्चन पांडे’ ( Bachchan Pandey ) जैसी फिल्में रिलीज होंगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेंगे अक्षय कुमार, नई मूवी में अजीत डोभाल बने आएंगे नजर, जानें पूरी डिटेल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.