मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार नीरज के पास पहले से अजय देवगन की ‘चाणक्य’ ( Chanakya movie ) है। इस बायोपिक के पूरा होने के बाद ही ‘डोभाल’ की आधिकारिक घोषणा होगी। इसी दौरान अक्षय भी अपने बचे हुए कमिटमेंट्स पूरा कर लेंगे। सूत्रों का कहना है कि फिलहाल नीरज की टीम इस फिल्म पर रिसर्च कर रही है। साथ ही स्क्रिप्ट पर काम हो रहा है। अक्षय की ‘बेबी’ फिल्म जैसा ही रोमांच ‘डोभाल’ में देखने को मिल सकता है। इससे पहले परेश रावल ने ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में अजीत डोभाल से प्रेरित किरदार निभाया था।
वहीं अक्षय इन दिनों ‘मिशन मंगल’ का प्रमोशन कर रहे हैं। इसके बाद उनकी ‘गुड न्यूज’ ( Good News Movie ), ‘हाउसफुल 4’ (Housefull 4 ), ‘लक्ष्मी बॉम्ब’, ‘सूर्यवंशी’ (Suryavanshi Movie ) और ‘बच्चन पांडे’ ( Bachchan Pandey ) जैसी फिल्में रिलीज होंगी।