फन्ने खां का दूसरा गाना ‘हल्का हल्का’ हुआ रिलीज, दिखी ऐश्वर्या-राजकुमार की है लव कमेस्ट्री
ट्वींकल ने इंस्टाग्राम शेयर की तस्वीरें
ट्वींकल और अक्षय इन Saint Barthelemy में दिनों छुट्टियां बीताने गए हुए हैं और वहां के एक रेस्टोरेंट में दोनों गए हुए हैं। वहीं की अक्षय की कुछ तस्वीरें ग्रीन टी के साथ ट्वींकल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हुआ है। इसमें एक तस्वीर में अक्षय ग्रीन टी की ओर बहुत ही प्यार से देख रहे हैं। इसमें ट्वींकल ने कैप्शन लिखा कि ‘काश वह उन्हें भी इसी तरह से देखते जैसे वह अपने ग्रीन टी के कप को देख रहे हैं। एक छोटे से रेस्टोरेंट में डिलीशियस फूड के साथ।’
अक्षय की अपकमिंग मूवी
अगर अक्षय की अपकमिंग मूवी की बात की जाए तो उनकी आगामी फिल्म ‘गोल्ड’ है। इसका निर्देशन रीमा कागती कर रही हैं। अक्षय की यह फिल्म ओलंपिक में हॉकी टीम का इंडिया के लिए ‘गोल्ड’ जीतने पर आधारित है। बता दें कि यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमघरों में दस्तक देगी।