scriptउत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हुई ‘तान्हाजी, दीपिका को होगा बड़ा नुकसान | ajay devgn tanhaji tax free in uttar pradesh | Patrika News
बॉलीवुड

उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हुई ‘तान्हाजी, दीपिका को होगा बड़ा नुकसान

Tanhaji Tax Free In Uttar Pradesh: तान्हाजी: अनसंग वैरियर’ (tanaji unsung warrior) को योगी सरकार (cm yogi) ने उत्तर प्रदेश (Tanhaji Tax Free In Uttar Pradesh) में टैक्स फ्री कर दिया है।

Jan 13, 2020 / 02:56 pm

Vivhav Shukla

ajay_devgn_tanhaji_tax_free_in_uttar_pradesh.jpg
नई दिल्ली। 10 जनवरी को रिलीज हुई अजय देवगन (ajay devgn) की फिल्म तान्हाजी: अनसंग वैरियर’ (tanaji unsung warrior) को योगी (cm yogi) सरकार ने उत्तर प्रदेश (Tanhaji Tax Free In Uttar Pradesh) में टैक्स फ्री कर दिया है। अजय देवगन अभिनीत इस फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (chief minister yogi adityanath) ने आज प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक की जिसमें इसे टैक्स फ्री करने का फैसला लिया गया। तानाजी को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं। फिल्म रिलीज के बाद से ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है । ऐसे में उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री होने से फिल्म और भी तेजी से कमाई करेगी।

भाजपा नेताओं के विरोध के बीच हेमा मालिनी ने की छपाक और दीपिका की तारीफ, कह डाली बड़ी बात

बता दें अजय देवगन (ajay devgn) की फिल्म के साथ ही दीपिका पादुकोण (deepika padukone) की छपाक (chhpak) भी रिलीज हुई थी। दीपिका की छपाक को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तीनों राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया था। वहीं तानाजी को भी टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही थी लेकिन उन तीनों ही राज्यों में अभी तक फिल्म को टैक्स फ्री नहीं किया गया है।

Chhapaak Box Office Collection Day 3: दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’ ने दिखाया दम, कमा डाले करोड़ों

गौरतलब है कि तानाजी और छपाक दोनों फिल्मों के लेकर जमकर राजनीति हो रही है।एक तरफ जहां कांग्रेस के कई नेता छपाक का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं भाजपा के कई नेता तानाजी के समर्थन में हैं। दोनों ही पार्टियों के नेता फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ ही साथ फिल्म की मुफ्त टिकटें भी बांट चुके हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हुई ‘तान्हाजी, दीपिका को होगा बड़ा नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो