भाजपा नेताओं के विरोध के बीच हेमा मालिनी ने की छपाक और दीपिका की तारीफ, कह डाली बड़ी बात
बता दें अजय देवगन (ajay devgn) की फिल्म के साथ ही दीपिका पादुकोण (deepika padukone) की छपाक (chhpak) भी रिलीज हुई थी। दीपिका की छपाक को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तीनों राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया था। वहीं तानाजी को भी टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही थी लेकिन उन तीनों ही राज्यों में अभी तक फिल्म को टैक्स फ्री नहीं किया गया है।Chhapaak Box Office Collection Day 3: दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’ ने दिखाया दम, कमा डाले करोड़ों
गौरतलब है कि तानाजी और छपाक दोनों फिल्मों के लेकर जमकर राजनीति हो रही है।एक तरफ जहां कांग्रेस के कई नेता छपाक का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं भाजपा के कई नेता तानाजी के समर्थन में हैं। दोनों ही पार्टियों के नेता फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ ही साथ फिल्म की मुफ्त टिकटें भी बांट चुके हैं।