सलमान ने रात 1.30 बजे घुमाया अरबाज को फोन, कहा- ‘फौरन चले आओ, ‘मुन्नी बदनाम’ का तोड़ मिल गया है
इतना ही नहीं फिल्म को महाराष्ट्र में भी कर मुक्त कपने की बात चल रही है। मंत्री बालासाहेब थोराट का कहना है कि फिल्म को जल्द ही है राज्य में टैक्स फ्री करने का एलान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “आज की कैबिनेट मीटिंग में सभी इस बात के लिए तैयार हो गए हैं कि तानाजी को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया जाए। मुख्यमंत्री जल्द इस बात का एलान करेंगे। बता दें 10 जनवरी को रिलीज हुई अजय देवगन (ajay devgn) की फिल्म तान्हाजी: अनसंग वैरियर’ (tanaji unsung warrior) को सबसे पहले योगी (cm yogi) सरकार ने उत्तर प्रदेश (Tanhaji Tax Free In Uttar Pradesh) में टैक्स फ्री किया था। वहीं अजय देवगन (ajay devgn) की फिल्म के साथ ही दीपिका पादुकोण (deepika padukone) की छपाक (chhpak) भी रिलीज हुई थी। दीपिका की छपाक को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तीनों राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया था।