सनी देओल की छोड़ी हुई फिल्म से सुपरस्टार बने अक्षय कुमार, लगातार फ्लॉप हुई थीं 14 फिल्में द क्विंट दिए एक इंटरव्यू में अजय देवगन ने नागरिकता कानून Citizenship Amendment Act (CAA) पर बात करते हुए कहा, बॉलीवुड स्टार्स कई मुद्दों पर नहीं बोल सकते। लेकिन कई बार बार हमारा बोलना हमारे लिए ही खतरनाक हो जाता है। हमारी बातें बहुत लोगों को बुरी लग जाती है।अगर मैं या सैफ अली खान कुछ कहते हैं, तो लोग कल जाएंगे और प्रदर्शन करने लग जाएंगे। इतना ही नहीं मेरी फिल्म ‘तानाजी’ को बैन कर देंगे इससे फिल्म के प्रोड्यूसर को नुकसान होगा और इसका प्रोड्यूसर मैं ही हूं। ये तो सबको पता है कि आमिर खान और संजय लीला भंसाली जैसी हस्तियों के साथ कैसा व्यवहार किया गया था।
अजय देवगन ने आगे कहा- एक फिल्म बनाने में कई लोग शामिल होते हैं, और फिल्म के नुकसान से उनका नुकसान भी होता है। हालांकि हमें ओपिनियन बनाना चाहिए और हमारा ओपिनियन होता भी है। लेकिन जब आधी मीडिया कुछ कह रही है और आधी कुछ और। तो हम बाहर जाकर कुछ भी नहीं बोल सकते। ऐसा करना हमारे लिए ही बुरा हो सकता है।
हॉलीवुड सिंगर लेडी गागा ने किया खुलासा, कहा- ‘मुझे याद नहीं कब आखिरी बार नहाई थी’ बता दें इससे पहले अजय देवगन नागरिकता कानून पर हो रही हिंसा का विरोध भी किया था। अजय देवगन ने एक कार्यक्रम में कहा था कि यह एक लोकतन्त्र है, यहां सभी को अपना मत रखने का अधिकार है लेकिन अपनी बात मनवाने के लिये हिंसा और आगजनी का सहारा लेना बहुत गलत है।
गौरतलब है कि अजय की ‘तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर’ (Tanhaji: The Unsung Warrior) फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। ये फिल्म अजय देवगन की 100वीं फिल्म है। फिल्म की कहानी तान्हाजी मालुसरे के जीवन पर बनी है।तान्हाजी शिवाजी के सेना के सेनापति थे। 1670 ई. में हुई सिंहगढ़ की लड़ाई में तान्हाजी की महत्वपूर्ण भूमिका थी।