अजय देवगन करने जा रहे हैं डिजिटल डेब्यू
हॉटस्टार स्पेशल्स की क्राइम ड्रामा सीरीज में अजय देवगन जल्द काम शुरू करेंगे। ये वेब सीरीज मुंबई की लोकेशंस पर ही शूट की जाएगी। अजय ने अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर कहा था कि मेरी हमेशा से कोशिश रही है कि काबिल लोगों के साथ बढ़िया काम करूं। ‘रूद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस’ बहुत अच्छी कहानी है और इसकी शूटिंग का हम इंतजार कर रहे हैं। वैसे तो मैंने कई पुलिस वाले अफसर के किरदार निभाए हैं लेकिन इस बार ये काफी डार्क कैरेक्टर प्ले करने जा रहा हूं। मैंने पहले ऐसा रोल नहीं प्ले किया है। ये एक ग्रे कैरेक्टर होगा।
लूथर का हिंदी वर्जन है वेब सीरीज
बता दें कि अजय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर निर्माता के तौर पर पहले ही काम कर चुके हैं। उनके होम प्रोडक्शन की फिल्म त्रिभंग को लोगों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म में काजोल लीड रोल में नजर आई थीं। रूद्र- द ऐज ऑफ़ डार्कनेस को ब्रिटिश साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा सीरीज लूथर (Luther) का हिंदी वर्जन बताया जा रहा है।