बॉलीवुड

अजय देवगन की नई फिल्म ‘आजाद’ का टीजर हुआ रिलीज, वीडियो देख फैंस हुए खुश

Ajay Devgn New Movie Azaad: अजय देवगन की नई फिल्म आजाद का टीजर आउट हो गया है। ‘सिंघम अगेन’ के बाद फैंस इसके लिए बेहद एक्साइटेड हो रहे है।

मुंबईNov 05, 2024 / 10:18 pm

Priyanka Dagar

Ajay Devgn New Movie Azaad

Ajay Devgn New Movie Azaad: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। उनकी नई फिल्म अनाउंस हो चुकी है। सिंघम अगेन के बाद ये उनकी नई फिल्म है जिसके लिए उनके फैंस काफी खुश हो रहे हैं। अजय देवगन की नई फिल्म आजाद का ट्रेलर आ गया है। इसे देखकर सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। इसमें अजय देवगन के अलावा डायना पेंटी और अमन देवगन और राशा थडानी नजर आएंगे। फिल्म आजाय का टीजर खुद फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने किया है। डायरेक्टर ने टीजर रिलीज करते हुए जो लिखा उसे पढ़कर फैंस फिल्म को देखने के लिए बेताब हो रहे है।

अजय देवगन की फिल्म आजाद का टीजर हुआ रिलीज (Ajay Devgn New Movie Azaad)

फिल्म आजाद का टीजर इंटरनेट पर बवाल काट रहा है। डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने टीजर रिलीज करते हुए लिखा, “हर जंग में, हर बहादुर योद्धा के साथ, एक वफादार घोड़ा जरूर रहा है। आजाद का टीजर रिलीज हुआ, जनवरी 2025 में बड़े पर्दे पर रोमांस का नजारा देखें।” अब कह सकते हैं कि ये फिल्म अगले साल यानी जनवरी 2025 में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। इस फिल्म की कहानी भी बेहद शानदार होने वाली है। आजाद फिल्म का टीजर दर्शकों को हल्दीघाटी के ऐतिहासिक युद्ध की याद दिलाता है। 

टीजर में सामने आई फिल्म की कहानी

इस टीजर में महाराणा प्रताप को दिखाया गया है, जिन्होंने 40 हजार की एक खतरनाक दुश्मन सेना का सामना केवल आठ से नौ हजार सैनिकों के साथ किया। टीजर में महाराणा प्रताप के घोड़े पर फोकस किया गया है। टीजर में उसे ‘हाथी जितना लंबा’, ‘मोर की तरह पतली गर्दन वाला’ और ‘बिजली की तरह तेज’ बताया गया है। कहा गया है कि यह तेजी के साथ घाटियों को पार करने में सक्षम है। ‘आजाद’ अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की बॉलीवुड में पहली फिल्म है। बता दें, 30 अक्टूबर को अजय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्‍म ‘आजाद’ का पहला पोस्टर जारी किया था। पोस्टर में घोड़े पर सवार एक व्यक्ति को कई हाथों से घिरा हुआ दिखाया गया है, लेकिन किसी का चेहरा नहीं दिखाया गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अजय देवगन की नई फिल्म ‘आजाद’ का टीजर हुआ रिलीज, वीडियो देख फैंस हुए खुश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.