scriptमचअवेटेड मूवी ‘मैदान’ का पोस्टर आउट, इस दिन होगा ट्रेलर रिलीज | Ajay Devgn Much Awaited Movie Maidaan poster release | Patrika News
बॉलीवुड

मचअवेटेड मूवी ‘मैदान’ का पोस्टर आउट, इस दिन होगा ट्रेलर रिलीज

Ajay Devgn Upcoming Movie Maidaan: अजय देवगन’ की आगामी धांसू फिल्म ‘मैदान’ का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। मूवी का ट्रेलर कब रिलीज होगा? फिल्म ‘मैदान’ कब सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी? आइए जानते हैं।

Mar 05, 2024 / 07:31 pm

Saurabh Mall

ajay_devgn_maidaan_movie.jpg

Ajay Devgn Maidaan movie

Ajay Devgn Upcoming Film Maidaan: बॉलीवुड स्टार ‘अजय देवगन’ (Ajay Devgn) की आगामी फिल्म ‘मैदान’ का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। ‘मैदान’ एक मचअवेटेड मूवी है। अजय देवगन ने इस मूवी के लिए खूब पसीना भी बहाया है। यह मूवी साल 2020 से ही चर्चा में थी। इससे पहले मूवी के कई पोस्टर (Maidaan movie teaser release date) पहले भी आ चुके हैं। चलिए आपको बताते हैं, इस मूवी का ट्रेलर कब रिलीज होगा? साथ ही फिल्म ‘मैदान’ कब सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी।
ajay_devgn_upcoming_movie_maidaan.jpg

एक्‍टर अजय देवगन ने फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहमान पर बनी अपनी आगामी फिल्‍म ‘मैदान’ (Maidaan movie) का एक दिल छू लेने वाला नया पोस्टर शेयर किया है। अमित शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय ने 1952 से 1962 के दौरान भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाई है। उन्हें रहीम साब के नाम से भी जाना जाता है, उन्हें आधुनिक भारतीय फुटबॉल का वास्तुकार भी कहा जाता है।
ये भी पढ़ें: बुलाते रह गए ‘मुकेश अंबानी’, प्री-वेडिंग में नहीं आए ‘एलन मस्क’


सोशल मीडिया पर अजय ने एक पोस्टर शेयर किया। जिसमें उन्‍हें युवाओं को गले लगाते हुए देखा जा सकता है। उनकी आंखों में खुशी के आंसू भी नजर आ रहे हैं। पोस्टर में विशाल भीड़ को टीम का हौसला बढ़ाते हुए दिखाया गया है। पोस्‍टर में पीछे तिरंगा लहराता दिख रहा है। पोस्टर में टैगलाइन है ‘एक आदमी, एक विश्वास, एक भावना और एक राष्ट्र’।

ये भी पढ़ें: ‘अनंत-राधिका’ के प्री-वेडिंग में करोड़ो ऐंठने वाली पॉप सिंगर ‘रिहाना’ का अश्लील ड्रेस वाली वीडियो वायरल

हाल ही में फिल्म ‘भोला’ में नजर आने वाले एक्‍टर ने पोस्टर को कैप्शन दिया, ”एक व्यक्ति, एक टीम, एक राष्ट्र और उस अटूट विश्वास का गवाह बनें जिसने फुटबॉल के इतिहास पर एक अविश्वसनीय छाप छोड़ी।”फिल्म का ट्रेलर 7 मार्च को रिलीज किया जाएगा। इसमें प्रियामणि, रुद्रनील घोष और गजराज राव भी हैं। बोनी कपूर, आकाश चावला, अरुणव जॉय सेनगुप्ता और जी स्टूडियो द्वारा निर्मित यह फिल्‍म ईद 2024 पर रिलीज होने वाली है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मचअवेटेड मूवी ‘मैदान’ का पोस्टर आउट, इस दिन होगा ट्रेलर रिलीज

ट्रेंडिंग वीडियो