अपने एक इंटरव्यू के दौरान अजय देवगन ने बताया था कि ‘उन्हें लिफ्ट में जाने पर ‘क्लॉस्ट्रोफोबिक’ महसूस होता है. इसलिए वो कई बार सीढ़ियों का इस्तेमाल करते हैं’. बॉलीवुड के ‘सिंघम’ कहे जाने वाले अजय अपनी फिल्म ‘रनवे 34’ (Runway 34) की प्रमोशन के लिए टीवी के डांस रियलिटी शो ‘डीआईडी लिटिल मास्टर्स’ में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने लिफ्ट फोबिया को लेकर ये बड़ा खुलासा किया. साथ ही अजय ने उस घटना के बारे में भी खुलासा किया, जिसकी वजह से उनको लिफ्ट में डर लगता है.
यह भी पढ़ें
तीन महीने में तीन बड़ी फिल्में फ्लॉप, परेशान हुईं Pooja Hegde; कैसे ट्रैक पर लाएंगी अपना करियर?
अजय ने बताया कि ‘एक बार उनकी जान बाल-बाल बची थी’. अजय बताते हैं कि ‘कुछ साल पहले जब मैं कुछ लोगों के साथ लिफ्ट में था तो वो अचानक नीचे और चलने लगी और तीसरी मंजिल पर पहुंचे ही सीधा ग्राउंड फ्लोर की ओर तेज गति से गिरने लगी’. अजय ने आगे बताया कि ‘वैसे तो इस हादसे में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, लेकिन हम वहां लगभग 1 से 1.5 घंटे तक फंसे रहे’, जिसको लेकर अजय काफी डर गए और तब से वो लिफ्टों में ‘क्लॉस्ट्रोफोबिक’ महसूस करते हैं.