scriptफिल्म ‘सिंघम’ की एक्ट्रेस सुहासिनी देशपांडे का निधन, इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका | Ajay Devgn film Singham Actress Suhasini Deshpande Death fans shocked | Patrika News
बॉलीवुड

फिल्म ‘सिंघम’ की एक्ट्रेस सुहासिनी देशपांडे का निधन, इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका

Actress Death: बॉलीवुड फिल्म ‘सिंघम’ की एक्ट्रेस की मौत हो गई है। जिससे पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया है।

मुंबईOct 30, 2024 / 01:01 pm

Priyanka Dagar

Singham Actress Suhasini Deshpande Death

Singham Actress Suhasini Deshpande Death

Suhasini Deshpande Death: इंडस्ट्री से एक बेहद बुरी खबर आ रही है। फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है। अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम’ की एक्ट्रेस के निधन से सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। हम बात कर रहे हैं सुहासिनी देशपांडे की। जिन्होंने पुणे में अपने घर में आखिरी सांस ली है। वह मराठी इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम थी। उनके फैंस उनके जाने से काफी दुखी है।

फिल्म ‘सिंघम’ एक्ट्रेस सुहासिनी देशपांडे का निधन (Singham actress Suhasini Deshpande Death)

सुहासिनी देशपांडे ने अपने करियर की शुरुआत छोटी उम्र से कर ली थी। उन्होंने मराठी सिनेमा में अपनी एक ऐसी छाप छोड़ी कि उनके जाने से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। सुहासिनी देशपांडे ने 70 साल तक इंडस्ट्री में काम किया और इस करियर में उन्होंने 100 से अधिक फिल्में की है। सुहासिनी देशपांडे ने फिल्म ‘सिंघम’ में भी काम किया था। मराठी के साथ सुहासिनी ने बॉलीवुड में भी शानदार फिल्में की है। इसमें से एक फिल्म ‘सिंघम’ का भी नाम आता है। इस फिल्म में उन्होंने काजल अग्रवाल की दादी का रोल निभाया था। फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी थे और ये सुहासिनी की हिंदी सिनेमा में आखिरी फिल्म साबित हुई।
Singham actress Suhasini Deshpande Death
सुहासिनी ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत मराठी सिनेमा से की थी।  एक्ट्रेस की कुछ बेहतरीन फिल्मों में ‘मानाचं कुंकू’ (1981), ‘कथा’ (1983), ‘आज झाले मुक्त मी’ (1986), ‘आई शापथ’ (2006), ‘चिरंजीव’ (2016), और ‘ढोंडी’ (2017) शामिल हैं। साथ ही, ‘बाकाल’ (2019) भी उनकी काफी फेमस फिल्मों में शामिल है। अब उनके जाने से उनके फैंस काफी परेशान है। पूरी इंडस्ट्री उन्हें उनके अच्छे काम के लिए याद करेगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / फिल्म ‘सिंघम’ की एक्ट्रेस सुहासिनी देशपांडे का निधन, इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका

ट्रेंडिंग वीडियो