बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म भोला 30 मार्च को सिनेमाहॉल में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म के कई एक्शन सीन ऐसे हैं जिन्हें देखकर आपको स्टंट निर्देशक वीरु देवगन की याद जरूर आएगी। क्योंकि वीरु देवगन के ही नक्शेकदम पर चल पढ़े हैं उनके बेटे और एक्टर अजय देवगन। फिल्म भोला का निर्देशन अजय देवगन कर रहें हैं, उन्होंने इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन मोड दिखाने की पूरी कोशिश की है। फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) के अलावा संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) और दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) ने बेहतरीन एक्टिंग की है।
फिल्म भोला की कहानी
10 साल की कैद के बाद, एक कैदी भोला, आखिरकार अपनी छोटी बेटी से मिलने के लिए घर जा रहा है। लेकिन उसकी यात्रा तब मुश्किल हो जाती है जब उसे बीच में ही गिरफ्तार कर लिया जाता है। वह पहले, उस गंभीर स्थिति से अवगत नहीं है जिसमें वह खुद को पाता है, लेकिन एक अचानक हुई घटना के बाद, उसे हर कोने में मौत खेल खेलना पड़ता है, लेकिन क्या उसे यह मुश्किल भरा सफर करना चाहिए और क्या वह अपनी बेटी से मिल पाएगा? यही इस फिल्म की कहानी में दिखाया गया है।
अजय देवगन की फिल्म भोला का पहला रिव्यू सोशल मीडिया हैंडल पर आ चुका है। सोशल मीडिया के हिसाब से फिल्म को काफी अच्छा रिव्यू मिल रहा है। फिल्म में एक्शन और इमोशनल सीन को बेहतरीन तरीके से परोसा गया है। विजुअल्स भी कमाल के है। सोशल पर फिल्म भोला को 5 में से 4 स्टार मिले है। ऐसे में फिल्म को लेकर लोगों के बीच और भी ज्यादा बज़ बढ़ता नजर आ रहा है।