‘चाणक्य’ को रिलायंस इंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रही है और नीरज इसे डायरेक्टक कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म राजनीति-सामाजिक मुद्दों के इर्द गिर्द घूमेगी और चाणक्य नीतियों को आज के समय के हिसाब से दिखाया जाएगा। यह फिल्म दो पार्ट में बनेगी।
फिल्म पर बात करते हुए पांडे ने कहा कि यह पूरी तरह से पीरियड फिल्म होगी। मेरे लिए भी यह नया अनुभव होगा। हम वापस मौर्यन युग में जा रहे हैं। उम्मीद करता हूं कि यह दर्शकों के लिए उतना ही दिलचस्प और उत्साहित करने वाला होगा। फिल्म पर जोर शोर से काम शुरु है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन अपनी अगली फिल्म ‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया’ में स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभाते नजर आएंगे। सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित फिल्म ‘मैदान’ में, ‘बाहुबली’ निर्देशक एसएस राजामौली की अगली बिग बजट फिल्म ‘आरआरआर’ में, अक्षय कुमार के साथ ‘सूर्यवंशी’ में अहम किरदर निभाएंगे। इसके अलावा लव रंजन के अगले प्रोजेट में रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे।