दरअसल, यह बात साल 2014 की है। उन दिनों अभिषेक अपनी कबड्डी टीम की ट्रेनिंग के सिलसिले में चेन्नई के सत्यभामा यूनिवर्सिटी गए थे। वहां उन्होंने विश्वविद्यालय के संस्थापक कर्नल जेपीआईआर से मुलाकात की। उनका कार्यालय बहुत छोटा था। उनके ऑफिस में दो-चार कुर्सियों के अलावा एक डेस्क भी थी। और कुछ नहीं था।
अभिषेक बच्चन ने देखा कि कर्नल जेपीआईईआर के पास उनकी सारी ट्राफियां जमीन पर पड़ी हैं। यह देखकर अभिषेक बच्चन काफी हैरान रह गए। ऐसे में उन्होंने कर्नल जेपीआईआर से पूछा कि वह अपनी ट्राफियां जमीन पर क्यों रखते हैं? इस पर कर्नल जेपीआईआर ने जो बताया उससे अभिषेक बच्चन काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया है ताकि जीत और इस अवॉर्ड का नशा उनके सिर पर न चढ़ जाए. कर्नल की ये बातें सुनकर अभिषेक बहुत प्रभावित हुए।
ऐसे में अभिषेक बच्चन ने भी अपने घर पर ऐसा ही करने की सोची। उन्होंने अपनी और ऐश्वर्या की सारी ट्राफियां जमीन पर सजा रखी थीं। उनका पूरा कमरा ट्राफियों से भरा हुआ था। लेकिन जब ऐश्वर्या कमरे में आईं तो यह सब देख गुस्से से लाल हो गईं। इस बारे में अभिषेक ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने ऐश्वर्या को ट्रॉफियां जमीन पर रखने की वजह भी बताई लेकिन वह इतनी गुस्से में थीं कि उन्होंने मुझे सीधे कमरे से बाहर फेंक दिया। ऐश्वर्या के गुस्से की वजह से मुझे दो रातें कमरे के बाहर हॉल में बितानी पड़ीं।