विवेक-ऐश्वर्या के रिश्ते पर सुरेश ओबेरॉय (Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan)
लेहरेन से बात करते हुए सुरेश ने बताया, ‘कई चीजों के बारे में मैं नहीं जानता था। विवेक ने मुझसे कभी कुछ शेयर नहीं किया। राम गोपाल वर्मा ने मुझे बताया और इससे पहले किसी और ने मुझे बताया था। मैंने फिर विवेक को समझया था ये सब मत करो।’
लेहरेन से बात करते हुए सुरेश ने बताया, ‘कई चीजों के बारे में मैं नहीं जानता था। विवेक ने मुझसे कभी कुछ शेयर नहीं किया। राम गोपाल वर्मा ने मुझे बताया और इससे पहले किसी और ने मुझे बताया था। मैंने फिर विवेक को समझया था ये सब मत करो।’
अमिताभ नहीं हैं मेरे दोस्त- सुरेश ओबेरॉय (Suresh Oberoi On Amitabh Bachchan)
सुरेश ओबेरॉय ने बात करते हुए ये भी बताया कि उनका बिग बी के साथ कैसा रिश्ता है। वह बोले, ‘मैं कभी उनका दोस्त नहीं रहा हूं। हम सिर्फ को-स्टार रहे हैं। हमारे बीच सिर्फ इंडस्ट्री वाला रिश्ता है। मिस्टर बच्चन ने मुझे अपनी बर्थडे पार्टी में बुलाया था। जब भी हम मिलते हैं, अच्छे से मिलते हैं।’
सुरेश ओबेरॉय ने बात करते हुए ये भी बताया कि उनका बिग बी के साथ कैसा रिश्ता है। वह बोले, ‘मैं कभी उनका दोस्त नहीं रहा हूं। हम सिर्फ को-स्टार रहे हैं। हमारे बीच सिर्फ इंडस्ट्री वाला रिश्ता है। मिस्टर बच्चन ने मुझे अपनी बर्थडे पार्टी में बुलाया था। जब भी हम मिलते हैं, अच्छे से मिलते हैं।’
सलमान खान है बेहद समझदार (Suresh Oberoi On Salman Khan)
सलमान और उनके पिता सलीम के साथ रिश्ते पर सुरेश ओबेरॉय ने बताया कि, ‘मैं तब भी विवेक के केस को लेकर ज्यादा परेशान नहीं था और आज भी नहीं हूं। आज भी हम (सलमान, सलीम और मैं) बहुत अच्छे से एक-दूसरे से मिलते हैं। सलमान जब भी मुझसे मिलते हैं तो वह अपनी सिगरेट छिपा लेते हैं और इसकेे बाद मुझसे बात करते हैं। यह उनकी मुझे लेकर रिस्पेक्ट है। मैंने हमेशा विवेक को कहा है कि सलीम जी के पैर छुआ करो। मैं सलीम भाई की बहुत रिस्पेक्ट करता हूं। चीजें होती रहती हैं, लेकिन मेरे रिश्ते अच्छे हैं।
सलमान और उनके पिता सलीम के साथ रिश्ते पर सुरेश ओबेरॉय ने बताया कि, ‘मैं तब भी विवेक के केस को लेकर ज्यादा परेशान नहीं था और आज भी नहीं हूं। आज भी हम (सलमान, सलीम और मैं) बहुत अच्छे से एक-दूसरे से मिलते हैं। सलमान जब भी मुझसे मिलते हैं तो वह अपनी सिगरेट छिपा लेते हैं और इसकेे बाद मुझसे बात करते हैं। यह उनकी मुझे लेकर रिस्पेक्ट है। मैंने हमेशा विवेक को कहा है कि सलीम जी के पैर छुआ करो। मैं सलीम भाई की बहुत रिस्पेक्ट करता हूं। चीजें होती रहती हैं, लेकिन मेरे रिश्ते अच्छे हैं।