scriptअनबन की खबरों के बीच अनंत- राधिक की शादी में ऐश्वर्या- अभिषेक का हुआ आमना-सामना, फोटो आई सामने | Aishwarya Rai seen Abhishek Bachchan photo in anant radhika wedding amid couple divorce news | Patrika News
बॉलीवुड

अनबन की खबरों के बीच अनंत- राधिक की शादी में ऐश्वर्या- अभिषेक का हुआ आमना-सामना, फोटो आई सामने

Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan: ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन को लेकर खबर आ रही हैं। कपल की एक फोटो सामने आई हैं इसमें ऐश्वर्या अभिषेक बच्चन की तरफ देखे जा रही हैं।

मुंबईJul 14, 2024 / 09:07 am

Priyanka Dagar

Aishwarya Rai seen Abhishek Bachchan

Aishwarya Rai seen Abhishek Bachchan

Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan: देश के बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर जश्न का माहौल है। छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी हो गई है। ऐसे में बच्चन परिवार भी भव्य शादी में शामिल हुआ था। जो पूरी शादी में लाइमलाइट में रहा। अभिषेक बच्चन पत्नी ऐश्वर्या के साथ न आकर अपने माता-पिता के साथ शादी में शामिल हुए थे। जिससे दोनों की तलाक की खबरें आने लगी। अब अनंत– राधिका की शादी से एक फोटो सामने आई है। इसमें ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन को घूरती नजर आ रही है। वहीं, बेटी आराध्या पिता के साथ बैठी हुई है।

ऐश्वर्या और अभिषेक की फोटो आई सामने (Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan in Anant- Radhika Wedding)

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को लेकर खबर है कि कपल के बीच अनबन चल रही है और ऐसे में ऐश्वर्या बच्चन हाउस छोड़ अपनी मां के घर रह रही हैं। खबर ये भी है कि कपल के बीच बातचीत भी नहीं होती। दोनों बेटी की वजह से जुड़े हुए हैं। ऐसे में शादी से जो तस्वीर सामने आई है उसमें देखा जा सकता है कि अभिषेक बच्चन बेटी आराध्या के साथ सोफे पर बैठे हुए हैं और ऐश्वर्या ठीक अभिषेक के सामने खड़ी उन्हें देख रही हैं। कपल के पास ऋतिक रोशन भी बैठे नजर आ रहे हैं। 
यह भी पढ़ें

लव सिन्हा ने शादी के बाद सोनाक्षी को परिवार से निकाला! पोस्ट से मची खलबली

Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan in Anant- Radhika Wedding
इस तस्वीर को देख फैंस के मन में अलग-अलग सवाल आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “क्या ये दोनों सच में अलग हो गए हैं।” दूसरे ने लिखा, “क्या ऐश्वर्या अब अभिषेक बच्चन के साथ बैठना भी नहीं चाहती।” तीसरे ने लिखा, “ऋतिक भाई तो अलग ही दुनिया में हैं।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अनबन की खबरों के बीच अनंत- राधिक की शादी में ऐश्वर्या- अभिषेक का हुआ आमना-सामना, फोटो आई सामने

ट्रेंडिंग वीडियो