सभी जानते हैं कि ऐश्वर्या ने अपने काम को लेकर जितनी तारीफें बटोरी हैं वहीं उनकी पर्सनल लाइफ इससे काफी अलग रही। फिल्म से रातोंरात हटाए जाने के अलावा रिश्तों और प्रताड़ित करने वाले पार्टनर्स तक उन्होंने काफी कुछ देखा है। हाल में एक वीडियो सामने आया है जिसमें शारीरिक रूप से प्रताड़ित होने के बाद ऐश मीडिया के सामने यह कहते सुनी जा सकती हैं कि कोई हड्डी नहीं टूटी। एक्ट्रेस ने इसे शारीरिक प्रताड़ना की बजाय हादसा करार दिया है।
वह कहती हैं कि मैं घर के बाहर फिसलने से सीढ़ियों से गिर गईं लेकिन भगवान का शुक्र है कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई और कोई हड्डी नहीं टूटी।
लोग बोलने लगे इस रूप में क्यों जा रही हो तो मैं कहना चाहती हूं कि मैं उन लोगों से धन्यवाद कहती हूं जिनकी वजह से मैं आज इस स्टेज पर अवॉर्ड लेने के लिए मौजूद हूं। मैं आप सभी का धन्यवाद करना चाहती हूं जिनके कारण मुझे यह अवॉर्ड मुझे मिला है। मैं इस मौके को कभी जाने नहीं दूंगी।