scriptPHOTOS: पाकिस्तान में भी रहती हैं एक ‘ऐश्वर्या राय’ कंवल की तस्वीरें देख हैरत में पड़ रहे लोग | Patrika News
बॉलीवुड

PHOTOS: पाकिस्तान में भी रहती हैं एक ‘ऐश्वर्या राय’ कंवल की तस्वीरें देख हैरत में पड़ रहे लोग

Aishwarya Rai lookalike Kanwal Cheema: पाकिस्तान की रहने वाली कंवल चीमा ऐश्वर्या से मिलती हैं।

Sep 10, 2023 / 03:18 pm

Rizwan Pundeer

kawslddv.jpg
1/4

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में गिना जाता है। इन दिनों एक एश्वर्या राय पाकिस्तान की सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं। जिनका नाम कंवल है।

kawaldd.jpg
2/4

पाकिस्तान की सोशल मीडिया पर कंवल चीमा के वीडियो और तस्वीर खूब वायरल हो रहे हैं। कंवल की ना सिर्फ शक्ल-सूरत बल्कि आवाज भी ऐश्वर्या से मिलती है।

kans.jpg
3/4

पाकिस्तानी हसीना कंवल चीमा के लुक्स ऐश्वर्या राय की वजह से मिलने की वजह उनको मीडिया में भी खूब जगह मिलती है। हाल ही में एक इंटरव्यू में कंवल ने कहा कि जब लोग उनको ऐश्वर्या कहते हैं, तो अच्छा लगता है।

kawald.jpg
4/4

कंवल चीमा पेशे से एक एक इंटरप्रेन्योर हैं। कंवल चीमा के वीडियो पर अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं और लोग उनको पाक की ऐश्वर्या कहकर बुलाते हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / PHOTOS: पाकिस्तान में भी रहती हैं एक ‘ऐश्वर्या राय’ कंवल की तस्वीरें देख हैरत में पड़ रहे लोग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.