बॉलीवुड

Aishwarya Rai की स्पीच सोशल मीडिया पर हो रही वायरल, फैंस सुनकर हुए हैरान

Aishwarya Rai Speech: ऐश्वर्या राय अक्सर अपने तलाक की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। अब उनकी एक स्पीच तेजी से वायरल हो रही है।

मुंबईNov 28, 2024 / 01:00 pm

Priyanka Dagar

Aishwarya Rai dubai Speech Viral

Aishwarya Rai Speech Viral: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के रिश्ते और तलाक की खबरों ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाया हुआ है। ऐश्वर्या राय हो या अभिषेक बच्चन दोनों कुछ न कुछ ऐसा करते हैं जिससे कपल के बीच का रिश्ता कैसा है ये साफ दिख जाता है। पिछले 1 साल से दोनों एक कपल की तरह किसी इवेंट या पार्टी में नजर नहीं आए हैं। ऐसे में दोनों को देखकर फैंस का कहना है कि कपल की लड़ाई अब तलाक पर बन आई है। इसी बीच ऐश्वर्या का एक वीडियो सामने आया है। वह दुबई ‘ग्लोबल वूमेन फोरम 2024’ में भाग लेने पहुंची हैं। अब दुबई से ही ऐश्वर्या की स्पीच वायरल हो रही है। उन्होंने इक्वैलिटी पर बात की। उन्होंने जो कहा अब वह चर्चा का विषय बन गया है।

ऐश्वर्या ने बताया फिल्मों के अलावा क्या करती हैं एक्ट्रेस (Aishwarya Rai Speech Viral)

ऐश्वर्या राय के दुबई से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। पहले ऐश्वर्या के नाम का वीडियो सामने आया था। इसमें जब ऐश्वर्या स्पीच देने स्टेज पर पहुंची तो उनका सरनेम यानी बच्चन उनके नाम से गायब रहा। वहां, केवल ऐश्वर्या राय लिखा था। इसे देखकर फैंस कंफर्म करने लगे की कपल के तलाक की खबरें सच हो रही हैं। ऐसे में अब ऐश्वर्या राय की स्पीच भी सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं। उन्होंने बताया कि वह फिल्मों के अलावा और क्या काम करती है। कौन लोग हैं जिनकी वह मदद करती है। ऐश्वर्या ने कहा, “ये एक ऐसा मंज है जहां एक साथ मिलकर एक ही टॉपिक पर आवाज उठाई जाती है ताकि सोसायटी में बदलाव आ सके, इक्वैलिटी को बढ़ावा मिले और दुनिया भर में महिलाओं को नए अवसर मिल सके।”
यह भी पढ़ें

ऐश्वर्या राय ने हटाया ‘बच्चन’ सरनेम? इवेंट के इस Video से सोशल मीडिया पर बवाल

ऐश्वर्या करती है कैंसर पीड़ितों के सहायता

ऐश्वर्या ने आगे कहा, “मैं पिछले कई सालों से कैंसर रोगी सहायता संघ (कैंसर पेशेंट एड एसोसिएशन) के साथ मिलकर जागरूकता फैलाने, सहायता प्रदान करने और फंड इकट्ठा करने का काम कर रही हूं। मैं ‘स्माइल ट्रेन’ नाम के एसोसिएशन से भी जुड़ी हुई हूं। ये एसोसिएशन बच्चों की फ्री क्लेफ्ट सर्जरी करवाती है। बता दें, ऐश्वर्या के दिवंगत पिता कृष्णराज राय भी ‘स्माइल ट्रेन’ एसोसिएशन से जुड़े हुए थे।उनके निधन के बाद से ही ‘स्माइल ट्रेन’ हर साल उनके जन्मदिन पर स्माइल डे सेलिब्रेट करता है। इस दिन ऐश्वर्या उन बच्चों से मिलती हैं जिनका इलाज ‘स्माइल ट्रेन’ ने करवाया है और उनके साथ समय बिताती हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Aishwarya Rai की स्पीच सोशल मीडिया पर हो रही वायरल, फैंस सुनकर हुए हैरान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.