आज के समय में उनकी फैन फॉलोइंग की कोई सीमा नहीं है. करोड़ों की तादात में फैंस ऐश्वर्या राय को पसंद करते हैं और उनको फॉलो करना पसंद करते हैं, लेकिन एक वक्स ऐसा भी था जब यही फैंस उनको भाव नहीं दिया करते थे और उनको ‘नकली’ कहा करते थे. जी हां, ऐश्वर्या राय को आज भी नकली शब्द से नफरत है और उसके पीछे की वजह उन्होंने एक इंटरव्यू के जरिए बयां भी किया था. साल 1997 से बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म ‘और प्यार हो गया’ से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली ऐश्वर्या राय ने सिमी गरेवाल (Simi Garewal) के चैट शो में अपना दर्द बयां किया था.
यह भी पढ़ें
‘पहले नहीं होती थी हिम्मत…’, तलाक के बाद Samantha Ruth Prabhu का बड़ा खुलासा, जानकर हैरान रह जाएंगे Naga Chaitanya!
वैसे तो ऐश्वर्या राय ने कई फिल्मों में काम किया था, लेकिन असल सफलता उनको फिल्म ‘ताल’ से मिली थी. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय की एक्टिंग को लोगों पर कुछ जादू चलाया कि उनका खुमार आज तक लोगों के दिलों पर छाया हुआ है. इसी बीच ऐश्वर्या राय की जिंदगी में कुछ लोग ऐसे भी आए, जिन्होंने उनको काफी पसंद किया, लेकिन कुछ ऐसे थे, जिन्होंने उन्हें नकली तक बोल दिया था. ऐश्वर्या राय को कई दफा अपने करियर के शुरुआती दौर में ऐसी बातें सुननी पड़ी थी. इतना ही नहीं बल्कि ऐश्वर्या की हंसी तक को कुछ लोगों ने झूठा बता दिया था. ऐश्वर्या राय बच्चन ने सिमी गरेवाल के चैट शो में अपने दिल का हाल बयां करते हुए बताया थआ कि ‘नकली शब्द से उन्हें बहुत ही ज्यादा नफरत है, क्योंकि अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्हें ये शब्द काफी बार सुनना पड़ा. यही कारण है कि जब कोई नकली बोलता है तो उन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है’. साथ ही उन्होंने बताया कि ‘उन्हें ये बात अभी तक समझ नहीं आई कि उन्हें लोग नकली क्यों बोलते हैं’. ऐश्वर्या राय ने बताया था कि ‘जब किसी को कोई नकली या फेक कहता है तो उन्हें बहुत बुरा लगता है और इस बात से उन्हें बहुत ज्यादा नफरत भी है’.
ऐश्वर्या राय ने आगे कहा था कि ‘मेरी सफलता के कारण मुझमें जो बदलाव आया था. उसे लोग नकली कहा करते थे. इस बात को आखिर लोग क्यों नहीं समझ पाते कि उस मुकाम तक पहुंचने के लिए मुझे कितनी मेहनत करनी पड़ी है’. ऐश्वर्या राय ने कहा था कि ‘ये सारी बातें मेरे लिए बिल्कुल झूठी है और अपनी जिंदगी में वो झूठ को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं’. बता दें कि ऐश्वर्या राय साल 1997 में बॉलीवुड के साथ-साथ एक तमिल फिल्म से डेब्यू किया था. ऐश्वर्या राय ने देवदास, हम दिल दे चुके सनम, जोधा अकबर, दिल का रिश्ता, सरबजीत, मोहब्बतें जैसी हिट फिल्मों में काम किया है.