बॉलीवुड

ऐश्वर्या राय बच्चन को ऑन स्क्रिन ‘किस’ करने पर मिली थी लीगल नोटिस, पुराना वीडियो आया सामने

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) बॉलीवुड की सबसे मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। उनके एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से सामने आया है। जिसमें वो बता रही हैं कि मूवी में किसिंग सीन करने पर उन्हें लीगल नोटिस मिल चुका है।

Mar 01, 2024 / 07:00 pm

Suvesh Shukla

Aishwarya Rai Bachchan

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) बॉलीवुड की सबसे प्रभावशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इनके चाहने वाले बहुत हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इस खूबसूरत एक्ट्रेस को ऑनस्क्रीन ‘किस’ करने के लिए लीगल नोटिस भी मिल चुका है?
दरअसल, ऐश्वर्या राय बच्चन का एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो सामने आया है। जिसमें एक्ट्रेस इस बात का खुलासा करते हुए बता रही हैं कि उन्हें ऑनस्क्रीन किस करने पर लीगल नोटिस मिली थी। हालांकि एक्ट्रेस अपनी फिल्मों में इंटीमेट और किसिंग सीन करने से बचती हैं।
यह भी पढ़ें

अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में सजी बॉलीवुड सितारों की महफिल, देखें कौन-कौन पहुंचा

ऐश्वर्या ने वीडियो में खुलासा करते हुए कहा कि “मुझे देश के ही लोगों से नोटिस मिला, जिसमें कहा गया कि आप हमारी लड़कियों के लिए उदाहरण हैं, आप आईकॉनिक हैं, आप स्क्रीन पर जो कर रही हैं उससे हमारी बेटियां सहज महसूस नहीं कर रही हैं, आप ऐसा क्यों कर रही हैं?” वो आगे कहती हैं कि मैं चौक गई, मैं एक एक्टर हूं, मैं अपना काम कर रही हूं।
बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें: Bollywood News

ऐश्वर्या राय बच्चन को आखिरी बार मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन पार्ट 2 में देखा गया था, जहां उन्होंने फिल्म में एक रानी की भूमिका निभाई थी और चियान विक्रम.एन के साथ स्क्रीन शेयर की थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ऐश्वर्या राय बच्चन को ऑन स्क्रिन ‘किस’ करने पर मिली थी लीगल नोटिस, पुराना वीडियो आया सामने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.