ऐश्वर्या राय की ननंद श्वेता बच्चन का 17 मार्च को जन्मदिन था उन्हें एक्ट्रेस ने विश नही किया। अब 18 मार्च को उन्होंने अपने पिता कृष्णाराज राय को याद करते हुए उनकी डेथ एनिवर्सरी पर पोस्ट किया। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर माता-पिता और बेटी आराध्या संग तीन खास तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने लिखा- आपसे बेशुमार प्यार करती हूं। डार्लिंग डैडी-Ajjaaa। आपकी ब्लेसिंग्स के लिए बहुत शुक्रिया। पेरेंट्स के लिए ऐश्वर्या का प्यार देखकर फैंस एक्ट्रेस की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बेटी हो तो ऐसी।
वहीं, एक यूजर ने कहा- आराध्या हूबहू अपनी मां जैसी हैं। तो कई लोग ऐश्वर्या को ट्रोल भी कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा- 2 दिन पहले ननद का बर्थडे था उनके लिए कोई पोस्ट क्यों नही? एक यूजर ने पूछा- क्या सब ठीक हैं। ऐसे कई कमेंट लोग ऐश्वर्या राय के पोस्ट पर कर रहे हैं।