यह भी पढ़ें Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस और MP कंगना रनौत को महिला ने सरेआम जड़ा थप्पड़, इस वजह से थी खफा
यह भी पढ़ें ‘तेरा इश्क मेरा फितूर’ में खूब दिए बोल्ड सीन, अब शिवांगी ने बताया कैसा था एक्सपीरियंस जबकि हर साल ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन दोनों उन्हें विश करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते थे। बेटे और बहु के इस कदम ने एक बार फिर से इस बात को हवा दे दी कि बच्चन परिवार में सब कुछ ठीक नहीं है।
ऐश्वर्या और अभिषेक ने नहीं किया विश
दरअसल, 3 जून को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन की शादी की सालगिरह थी। इस मौके पर बॉलीवुड स्टार्स ने उन्हें खूब बधाई दी। मगर यहां नोट करने वाली ये बात है कि ना ही ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) और ना ही अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अपने माता-पिता के लिए कोई पोस्ट लिखी या शेयर की।यह भी पढ़ें ‘तेरा इश्क मेरा फितूर’ में खूब दिए बोल्ड सीन, अब शिवांगी ने बताया कैसा था एक्सपीरियंस जबकि हर साल ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन दोनों उन्हें विश करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते थे। बेटे और बहु के इस कदम ने एक बार फिर से इस बात को हवा दे दी कि बच्चन परिवार में सब कुछ ठीक नहीं है।
यह भी पढ़ें Shilpa Shetty ने जिस गाने से लूट लिया था यूपी-बिहार, उसकी शूटिंग में आई थी ये अड़चने, खुद एक्ट्रेस ने बताया
ऐश्वर्या भले ही कोई पोस्ट न करें लेकिन अभिषेक बच्चन अपने मम्मी पापा की सालगिरह पर पोस्ट जरूर करते थे। बताया जा रहा है कि इस बार अमिताभ के घर जलसा पर भी कुछ खास सेलिब्रेशन नहीं हुआ। इससे पहले ऐश्वर्या कान्स फिल्म फेस्टिवल में अकेले गई थीं। लोकसभा इलेक्शन 2024 में वोट डाले भी पूरा परिवार अलग-अलग ही गया था।
जलसा में नहीं हुआ कोई सेलिब्रेशन
ऐश्वर्या भले ही कोई पोस्ट न करें लेकिन अभिषेक बच्चन अपने मम्मी पापा की सालगिरह पर पोस्ट जरूर करते थे। बताया जा रहा है कि इस बार अमिताभ के घर जलसा पर भी कुछ खास सेलिब्रेशन नहीं हुआ। इससे पहले ऐश्वर्या कान्स फिल्म फेस्टिवल में अकेले गई थीं। लोकसभा इलेक्शन 2024 में वोट डाले भी पूरा परिवार अलग-अलग ही गया था। बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi
इन सारी बातों को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे हैं कि बच्चन परिवार में फूट पड़ गई है। ऐश और अभिषेक के बीच अनबन की भी बातें हो रही हैं। हालांकि इस पर अभी तक बच्चन फैमिली का कोई बयान नहीं आया है। मगर बी-टाउन में बातें तो हो ही रही हैं।
इन सारी बातों को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे हैं कि बच्चन परिवार में फूट पड़ गई है। ऐश और अभिषेक के बीच अनबन की भी बातें हो रही हैं। हालांकि इस पर अभी तक बच्चन फैमिली का कोई बयान नहीं आया है। मगर बी-टाउन में बातें तो हो ही रही हैं।