scriptAishwarya Rai Bachchan: अभिषेक-ऐश्वर्या में साथ होकर भी दिखी दूरी! बेटी के लिए एक ही गाड़ी में बैठे लेकिन… | aishwarya rai amid separation rumours with abhishek bachchan attended | Patrika News
बॉलीवुड

Aishwarya Rai Bachchan: अभिषेक-ऐश्वर्या में साथ होकर भी दिखी दूरी! बेटी के लिए एक ही गाड़ी में बैठे लेकिन…

Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या और अभिषेक की तलाक की अफवाहों के बीच बच्चन परिवार के एक साथ इंवेट में पहुंचे का एक वीडियो सामने आया है।
 

Dec 16, 2023 / 12:24 pm

Kirti Soni

aishwarya_rai_bachchan.jpg

ऐश्वर्या और अभिषेक एक साथ इंवेट में पहुंचे 

Aishwarya Rai Bachchan: बिग बी की बहूरानी ऐश्वर्या राय को लेकर ऐसी खबर सामने आई है कि एक्ट्रेस अपना ससुराल यानी अमिताभ बच्चन का घर छोड़ अपनी मां के साथ रह रही हैं। सोशल मीडिया पर बच्चन फैमिली को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। इसके साथ ही बच्चन परिवार का एक वीडियो सामने आया है, शुक्रवार 15 दिसंबर की शाम को कपल एक साथ नजर आएं लेकिन दोनों अलग-अलग कार से इवेंट में पहुंचे जिसके बाद फैंस की चिंताएं काफी बढ़ गई है।
https://twitter.com/hashtag/AishwaryaRaiBachchan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
अफवाहों के बीच साथ दिखे ऐश्वर्या-अभिषेक
बच्चन परिवार धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में नजर आएं आराध्या बच्चन इसी स्कूल में पढ़ती हैं। सोशल मीडिया पर पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में ऐश्वर्या कार से उतरती हैं सामने से किसी को देखकर हाथ वेव करती हैं। दूसरी गाड़ी में अभिषेक होते हैं। दोनों वेन्यू की तरफ आगे बढ़ते हैं।
ऐश्वर्या ने इस दौरान ब्लैक और गोल्डन कलर का सलवार सूट पहना हैं। वीडियो में यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- भाई ये अफवाह उड़ाना बंद करो, एक यूजर ने लिखा- अब लग रहा है साथ हैं दोनो.. दुआ है हमेशा साथ रहे, एक अन्य यूजर ने लिखा ससुर जी ने फुल इग्नोर मारा
https://twitter.com/hashtag/AishwaryaRaiBachchan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बच्चन परिवार में है सब कुछ ठीक
मीडिया की खबरों के अनुसार ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच सब ठीक नहीं है। खबरों की माने तो बच्ची के लिए दोनों आज भी साथ हैं। उनके बीच कई सालों से दिक्कतें चल रही हैं. अब मामला आगे बड़ गया. खबरों की मानें तो ऐश्वर्या मां के साथ रह रही हैं। वह बच्चन परिवार का घर छोड़ चुकी हैं।
https://twitter.com/hashtag/AbhishekBachchan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Aishwarya Rai Bachchan: अभिषेक-ऐश्वर्या में साथ होकर भी दिखी दूरी! बेटी के लिए एक ही गाड़ी में बैठे लेकिन…

ट्रेंडिंग वीडियो