बच्चन परिवार धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में नजर आएं आराध्या बच्चन इसी स्कूल में पढ़ती हैं। सोशल मीडिया पर पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में ऐश्वर्या कार से उतरती हैं सामने से किसी को देखकर हाथ वेव करती हैं। दूसरी गाड़ी में अभिषेक होते हैं। दोनों वेन्यू की तरफ आगे बढ़ते हैं।
ऐश्वर्या ने इस दौरान ब्लैक और गोल्डन कलर का सलवार सूट पहना हैं। वीडियो में यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- भाई ये अफवाह उड़ाना बंद करो, एक यूजर ने लिखा- अब लग रहा है साथ हैं दोनो.. दुआ है हमेशा साथ रहे, एक अन्य यूजर ने लिखा ससुर जी ने फुल इग्नोर मारा
मीडिया की खबरों के अनुसार ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच सब ठीक नहीं है। खबरों की माने तो बच्ची के लिए दोनों आज भी साथ हैं। उनके बीच कई सालों से दिक्कतें चल रही हैं. अब मामला आगे बड़ गया. खबरों की मानें तो ऐश्वर्या मां के साथ रह रही हैं। वह बच्चन परिवार का घर छोड़ चुकी हैं।