ऐश्वर्या और अभिषेक का रिश्ता इस वजह से हुआ खराब? (Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan Divorce)
ऐश्वर्या से पहले अभिषेक बच्चन की शादी कपूर खानदान की बेटी करिश्मा कपूर से होने वाली थी। कहा जाता है कि जया बच्चन नहीं चाहती थीं कि उनकी बहू शादी के बाद काम करे। कपूर परिवार को ये बात पसंद नहीं आई और अभिषेक- करिश्मा की सगाई टूट गई। फिर ऐश्वर्या से जब अभिषेक बच्चन की शादी हुई तो उसके बाद ऐश्वर्या ने भी फिल्मों से दूरी बना ली। ऐश्वर्या अपने परिवार को पूरा समय देने लगीं। कई बार ऐसा भी हुआ कि ऐश्वर्या ने कई सारी ब्लॉकबस्टर फिल्में रिजेक्ट दी थीं।ऐश्वर्या ने शादी के बाद लिया बड़ा फैसला
वहीं, अभिषेक अपनी फिल्मों में बिजी हो गए और ऐश्वर्या घर संभालने में लग गईं। पहले नहीं पर बाद में ऐश्वर्या को एहसास हुआ कि उनकी जिंदगी काफी बदल गई है। उन्होंने फिर ऐसी फिल्में शुरू की, जिसमें हीरो के साथ ज्यादा रोमांस न दिखाया जाए। क्योंकि कहा जाता है कि अभिषेक बच्चन के नहीं पसंद था कि उनकी पत्नी दूसरे एक्टर के साथ रोमांटिक सीन करे। अब जब दोनों के रिश्ते में दरार की खबरें हैं तो सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि कपल में तलाक की यही बड़ी वजह हो सकती है। यहीं चीज है जहां से ऐश्वर्या- अभिषेक का रिश्ता बिगड़ने लगा होगा। इस पूरे मामले पर यूजर्स अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। यह भी पढ़ें