बॉलीवुड

ऐश्वर्या- अभिषेक का रिश्ता ग्रह दोष के कारण हुआ खराब? फैंस बोले- 17 साल की शादी…

Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Divorce Reason: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का रिश्ता दिन पर दिन खराब हो रहा है। इस बीच बड़ी जानकारी आई है।

मुंबईOct 05, 2024 / 10:49 am

Priyanka Dagar

Aishwarya Abhishek Bachchan Divorce Reason revealed

Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Divorce: हमेशा देखा गया है कि ऐश्वर्या जिसे भी प्यार करती हैं दिल से करती है। चाहे वह सलमान खान के साथ उनका रिश्ता हो या शादी के बाद पति अभिषेक के प्रति जिम्मेदारी। हर चीज में परफेक्ट दिखाई देती है ऐश्वर्या। फिर भी ऐश्वर्या की जिंदगी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। खबर है कि उनकी 17 साल पुरानी शादी खतरे में हैं। काफी समय से सोशल मीडिया पर खबर है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय तलाक ले सकते हैं। कहा जा रहा है कि दोनों का रिश्ता काफी समय पहले ही खत्म हो चुका है दोनों अब आपसी सहमति से अलग रहने लगे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक और खबर आ रही है। इसमें कहा जा रहा है कि कपल का रिश्ता एक न एक दिन तो खत्म होना ही था इसके पीछे ग्रह दोष बताया जा रहा है।

ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते में नहीं है सब ठीक (Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Divorce)

रिपोर्ट के अनुसार कहा गया था कि ऐश्वर्या और अभिषेक की कुंडली में कुछ दोष थे। उन दोष को दूर करने के लिए साल 2007 में ऐश्वर्या ने पहले पेड़ के साथ 7 फेरे लिए थे। कहा ये भी गया था कि ऐश्वर्या मांगलिक थी जिस वजह से पूजा पाठ हुआ और फिर अभिषेक संग उनकी शादी सफलतापूर्वक बिना दोष के हुई थी। साल 2008 में इन खबरों पर खुद अमिताभ बच्चन ने चुप्पी तोड़कर कहा था कि ये केवल अफवाह है इसमें कोई सच्चाई नहीं हैं, लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि जब कहीं आग लगती है तो धुंआ वहीं से उठता है। अमिताभ जी केवल अपने घर की बातों को बाहर आने नहीं देना चाहते। ऐसे में अब 17 साल बाद जब ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते में कड़वाहट आ रही है तो ग्रह दोष की बातें भी लोगों को याद आ रही हैं। इसपर लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।

ऐश्वर्या ने शादी से पहले की थी पूजा

एक यूजर ने लिखा, “ग्रह दोष खत्म हो जाता है अगर मांगलिक की शादी एक मांगलिक से ही होती है, तब ही वो शादी सफल हो पाती है।” दूसरे ने लिखा, “जब ऐश्वर्या की शादी पेड़ से नहीं हुई थी तो उस समय इतना ज्यादा पूजा पाठ किस चीज का हुआ था। एक नॉर्मल पूजा पाठ हम मानते हैं लेकिन लाल साड़ी पहनकर ऐश्वर्या ने किस चीज की पूजा की थी।” तीसरे ने लिखा, “ऐश्वर्या जी आप अगर अभिषेक बच्चन के साथ रहना चाहती हैं तो रहिए हम आपके साथ हैं।” चौथे ने लिखा, “ऐश्वर्या एक ऐसी महिला हैं जो सलमान खान को संभाल सकती है तो फिर उनके लिए अपनी शादी संभालना बड़ी बात नहीं है।” बीते कुछ समय से ऐश्वर्या को अकेले या फिर अपनी बेटी आराध्या के साथ देखा जाता है। जिसकी वजह से तलाक की अटकलों को और हवा मिली है। अब तक, न तो ऐश्वर्या और न ही अभिषेक ने इन अटकलों पर कोई टिप्पणी की है, और बच्चन परिवार ने भी इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ऐश्वर्या- अभिषेक का रिश्ता ग्रह दोष के कारण हुआ खराब? फैंस बोले- 17 साल की शादी…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.